जम्मू-कश्मीर में टारगेट किलिंग से नाराज़ लोगों ने बुधवार (1 जून, 2022) को सांबा में BJP नेता रविंदर रैना का विरोध करते हुए जमकर नारेबाजी की। रैना यहां पर पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान नाराज लोगों ने कहा कि हम कोई अध्यापक स्कूल में नहीं भेजेंगे। हमारी जान को खतरा है। हम लोग कैसे घर में रहें, कैसे अपने दफ्तर को जाएं। लोगों ने रैना के खिलाफ वापस जाओ के भी नारे लगाए। नाराज अध्यापकों ने साम्बा पठानकोट नेशनल हाईवे को ब्लॉक कर दिया। अध्यापकों का कहना है कि हम तब तक वापस नहीं जाएंगे, जब तक हमारी सुरक्षा के बारे में सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठाती।
वहीं बीजेपी नेता रविंद्र रैना ने कहा कि जमीन के पाताल से भी आंतकियों को निकालकर लाएंगे। पाकिस्तानियों को मौत के घाट उतारेंगे। किसी को भी नहीं बख्शेंगे। जिन पाकिस्तानियों के कश्मीर को लहूलुहान किया है, उनको किसी हाल में नहीं छोड़ेंगे। यह मैं आप लोगों से वादा करता हूं।
विरोध-प्रदर्शन में शामिल एक शख्स ने बताया कि 15 साल से हम खौफ में जी रहे हैं। टारगेट किलिंग हो रही हैं, इसलिए हम वहां नहीं जाना चाहते हैं। हम चाहते हैं कि प्रशासन हमारी मदद करे और वहां से मुझे हमारे जिले में वापस लाया जाए। अजब हम वहां पर काम नहीं करना चाहते हैं, क्योंकि हमारी जिंदगी को वहां पर खतरा है।
प्रदर्शन में शामिल दूसरे व्यक्ति ने कहा कि आज टीचर रजनी बाला की हत्या हुई है, कल राहुल भट्ट की हुई थी, परसों प्रिंसिपल की हुई थी। वहां पर अब हम अपने टीचर मरने के लिए नहीं भेजेंगे।
इस मामले पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि कश्मीर में पिछले पांच महीनों में 15 सुरक्षा कर्मी शहीद हुए हैं, जबकि 18 लोगों की हत्या कर दी गई। कल भी एक शिक्षिका की हत्या कर दी गई। 18 दिनों से कश्मीरी पंडित धरने पर हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी, ये कोई फिल्म नहीं, कश्मीर की सच्चाई है।
रजनी बाला की हत्या पर कवि कुमार विश्वास ने जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्ह के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए मंगलवार (31मई, 2022) को लिखा था – ‘ये ड्राफ़्ट में सुरक्षित रखा ट्वीट हरबार मत कॉपी पेस्ट करिए महामहिम, सेना-प्रशासन-केंद्र-राज्य-अर्धसैनिक बल सब तो आपके पास है, ढूंढ-ढूंढकर वो सज़ा देना सुनिश्चित करिए कि इनके सरहद पार बैठे फूफाओं और देश में जमे जीजाओं दोनों की रूह कांप जाएं। जनमत मिला है तो अब जनमन समझिए प्रभु’। बता दें शिक्षिका रजनी बाला की मंगलवार (31मई, 2022) जम्मू-कश्मीर को स्कूल में घुसकर आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।