जम्मू-कश्मीर में आर्मी और कुपवाड़ा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आतंकवादियों को मार गिराया है। कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास रविवार को दो आतंकवादी सेना और पुलिस की कार्रवाई में मारे गए। आतंकियों की शिनाख्त की जा रही है। इसके साथ ही आतंकियों के पास से खतरनाक हथियार भी बरामद किये गए हैं।
कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया, “सेना और कुपवाड़ा पुलिस ने कुपवाड़ा के माछिल इलाके में LoC टेकरी नार के पास दो आतंकवादियों को मार गिराया। दो एके 47 राइफल, दो पिस्टल और चार हैंड ग्रेनेड मारे गए आतंकियों के पास से बरामद किये गए हैं।”
बता दें कि शनिवार की शाम को जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में दो बाहरी मजदूरों को आतंकवादियों ने निशाना बनाया था। पुलवामा के खरपोरा रत्नीपोरा में आतंकवादियों ने दो मजदूरों को गोली मारकर घायल कर दिया गया था। इसके बाद दोनों मजदूरों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई गई। मजदूरों की पहचान बिहार के बेतिया जिले के निवासियों के रूप में हुई है। दोनों मजदूरों के नाम क्रमशः शमशाद और फैजान कासरी है।
जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के पास नागरिकों की सुरक्षा के लिए भूमिगत बकरों का निर्माण भी किया जा रहा था, जिसे पूरा कर लिया गया है। नागरिकों की सुरक्षा के लिए 2783 भूमिगत बंकरों का निर्माण किया गया है। जब भी एलओसी के पास रह रहे नागरिकों के लिए खतरे की स्थिति उत्पन्न होगी, उस समय इन बंकरों का इस्तेमाल किया जाएगा और नागरिकों को इन्हीं बंकरों में रखा जाएगा।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में पिछले हफ्ते भी सेना ने दो आतंकवादियों को मार गिराया था। दरअसल डंगरपुर, नौगाम और श्रीनगर में सुबह सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस एक तलाशी अभियान चला रही थी। इसी दौरान सुरक्षाबलों से आतंकवादियों की मुठभेड़ हो गई। दो आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर हमला करने की कोशिश की, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दोनों आतंकवादियों को मार गिराया। यह दोनों आतंकवादी पुलवामा में बाहरी मजदूरों की हत्या में शामिल थे। आतंकवादियों की पहचान बडगाम निवासी शाहिद और पुलवामा के अर्जुमंद रसूल के रूप में हुई।
