अमरनाथ यात्रा में बादल फटने के बाद हुए हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई। सेना द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है और अमरनाथ यात्रा को रोक दी गई है। कश्मीर के बालटाल में अमरनाथ यात्रा को रोक दी गई है और श्रद्धालुओं को अमरनाथ यात्रा फिर से खुलने का इंतजार है। प्रशासन ने कहा है कि जब तक रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा नहीं हो जाता, तब तक दोबारा अमरनाथ यात्रा नहीं खुलेगी। अमरनाथ यात्रा के दौरान हुए हादसे में 40 लोग घायल हुए हैं।

भारतीय सेना ने जानकारी दी है कि अमरनाथ यात्रा के दौरान हुए हादसे को लेकर सेना ने शनिवार रात भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रखा। सेना ने जानकारी देते हुए बताया, “अमरनाथ रेस्क्यू ऑपरेशन रात भर जारी रहा। कोई और शव बरामद नहीं हुआ। बेस कैंप के आगे भक्तों को आवाजाही की अनुमति नहीं है। काफिले को केवल बेस कैंप क्षेत्रों से जम्मू जाने की अनुमति है। अतिरिक्त पोर्टेबल थ्रू-वॉल रडार, अर्थ-मूविंग उपकरण शामिल किए जा रहे हैं।”

अमरनाथ यात्रा के दौरान हुए हादसे के बारे में चश्मदीदों से बात की। घटना का जिक्र करते हुए चश्मदीदों की रूह भी कांप जाती है। हादसे के दौरान वहां मौजूद रहीं 64 वर्षीय रोशनी ने इंडियन एक्सप्रेस से बताया, “पानी कम होने पर शोर मच गया। मैं असहाय महसूस कर रही थी। मैंने अपनी आँखें बंद कर लीं और इसे भाग्य पर छोड़ दिया। जब भी मैं इसके बारे में सोचती हूं तो मैं कांप जाती हूं। मेरे बचने की कोई उम्मीद नहीं थी। रात के समय कुछ पुलिसकर्मी आए और हमें बचाया। फिर मुझे यहां एक हेलिकॉप्टर में स्थानांतरित कर दिया गया।”

कश्मीर के स्वास्थ्य निदेशक ने द संडे एक्सप्रेस से कहा, “अब तक 17 लोगों की बॉडी मिली है, जिसमें एक आज शामिल है। हमें यहां (बालटाल) बेस अस्पताल में 38 घायल मिले हैं, जबकि छह को श्रीनगर के एसकेआईएमएस में स्थानांतरित कर दिया गया है। यहां के मरीज स्थिर हैं और मैंने सुना है कि एसकेआईएमएस के मरीज भी स्थिर हैं। कुछ और घायल हैं, जिन्हें शिफ्ट किया जाएगा।”

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बचाव और राहत कार्यों की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें सेना, पुलिस, वायु सेना और नागरिक प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों ने भाग लिया। मनोज सिन्हा ने यात्रियों से शिविरों में रहने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, “प्रशासन उनके आरामदायक प्रवास के लिए सभी सुविधाएं प्रदान कर रहा है। हम यात्रा को जल्द से जल्द बहाल करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।”