जम्मू कश्मीर में इस समय भारी बर्फबारी देखने को मिल रही है, मौसम का मिजाज जिस तरह से बदला है, इसने एक तरफ पर्यटकों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है तो दूसरी तरफ उनकी मुश्किलें भी काफी ज्यादा बढ़ चुकी हैं। असल में लगातार हो रही इस बर्फबारी की वजह से कश्मीर घाटी में कई सड़कें, कई नेशनल हाईवे इस समय बंद पड़े हुए हैं, कई ऐसे भी इलाके हैं जहां पर कई गाड़ियां फंसी हुई हैं।
बताया जा रहा है कई पर्यटक जो सोनमर्ग गए थे और वहां से वापस आ रहे थे, वो गगनगीर और गुंद गांव के पास में फंस गए। बड़ी बात यह रही कि प्रशासन से पहले स्थानीय लोगों ने उनका रेस्क्यू किया, उन्हें गर्म पानी दिया, खाना दिया।
कैसे लोगों ने की सहायता?
इस बारे में गुंद गांव की सिविल सोसाइटी के अध्यक्ष इरफान कहते हैं कि जब हमे पता चला कि कई सारे पर्यटक फंसे हुए हैं, हमारे साथी अलग-अलग गांव से निकले और उन सभी की मदद कीय़ लोगों ने अपने घर खोल दिए। बताया जा रहा है कि जो पुरुष थे उन्हें तो जामा मस्जिद में ठहराया गया, वही जो महिलाएं और बच्चे थे, उन्हें गांव वालों की तरफ से घर में खाना और दूसरी व्यवस्थाएं देने का काम किया गया। जानकारी के लिए बता दें कि श्रीनगर-जम्मू हाईवे इस समय बंद चल रहा है। इसके ऊपर श्रीनगर आने वाली या फिर श्रीनगर से जाने वाली सभी फ्लाइट भी कैंसिल कर दी गई हैं।
वैसे एक तरफ बर्फबारी की वजह से अगर सड़कें बंद है तो बिजली भी गुल हो चुकी है। इस समय कई इलाकों में अंधेरा है, घंटों-घंटों बिजली के कट लग रहे हैं। इस बारे में जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा है उन्होंने स्थिति पर अपनी नजर बनाई हुई है और वादा कर दिया गया है कि हर इलाके में जल्दी ही बिजली को फिर चालू करवा दिया जाएगा। जम्मू-कश्मीर की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें