जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने अलगाववाद की राह छोड़कर मुख्यधारा की राजनीति में शामिल हुए सज्जाद लोन को विज्ञान व तकनीकी विभाग का प्रभार सौंपा है। इसके साथ ही उनके पांच अप्रैल को दिए इस्तीफे के बाद से चल रही अनिश्चय की स्थिति पर विराम लग गया।

एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सोमवार को लोन को विज्ञान व तकनीकी विभाग का प्रभार सौंपा दिया। उन्होंने बताया कि पहले इस विभाग का प्रभार राज्यमंत्री सुनील शर्मा के पास था। सज्जाद (48) पूर्व अलगाववादी नेता अब्दुल गनी लोन के बेटे हैं। वह चार अप्रैल को शपथ ग्रहण के बाद मिले समाज कल्याण व प्रशासनिक सुधार प्रशिक्षण विभाग से नाखुश थे। इसी वजह से उन्होंने पांच अप्रैल को महबूबा को अपना इस्तीफा सौंप दिया था। लोन राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी के सहयोगी दल भाजपा के कोटे से मंत्री हैं। उनके इस्तीफे को नामंजूर करते हुए भाजपा ने उन्हें अन्य किसी विभाग का प्रभार देने का भरोसा दिया था।

मुफ्ती मोहम्मद सईद की सरकार के दौरान लोन पशु व भेड़ पालन, मत्स्य और विज्ञान व तकनीकी विभाग के मंत्री थे। लोन की पीपल्स कांफ्रेंस पार्टी को 2014 के विधानसभा चुनाव में दो सीटों पर जीत हासिल हुई थी। लोन को हंदवाड़ा सीट पर और बशीर अहमद डार को कुपवाड़ा सीट पर जीत हासिल हुई थी।