Jammu Kashmir Terror Attack: जम्मू-कश्मीर में इन दिनों बाहर से आने वालों पर हो रहे हमलों के मद्देनजर पश्चिम बंगाल सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। दक्षिण कश्मीर (South Kashmir) के कुलगाम में संदिग्ध आतंकियों ने पांच मजदूरों को मार गिराया था, ये सभी पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के रहने वाले थे। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal CM Mamata Banerjee) ने शुक्रवार (1 नवंबर) को इको पार्क में आयोजित एक कार्यक्रम में बताया कि उनकी सरकार कश्मीर से 131 मजदूरों को वापस बुला रही है।
कश्मीर रवाना हुए अधिकारीः ममता ने पत्रकारों से कहा, ‘ये सभी लोग मुर्शिदाबाद, दिनाजपुर और मालदा के हैं। सरकार उन्हें वापस लाने में मदद करेगी। सरकार ने प्रक्रिया शुरू कर दी है और राज्य के दो अधिकारी उन्हें वापस लाने के लिए पहले ही कश्मीर रवाना हो चुके हैं।’ इन सभी को ट्रेन से वापस लाया जाएगा।
Hindi News Today, 02 November 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की अहम खबरों के लिए क्लिक करें
मुर्शिदाबाद के रहने वाले थे सभी मृतकः सेब उत्पादन से जुड़े मजदूरों को कुलगाम में उनके किराये के मकान से बाहर बुलाया और पास के इलाके में ले जाकर गोलियों से भून दिया गया था। मृतकों की पहचान मुर्शिदाबाद के सागरदिघी इलाके में स्थित बहलनगर गांव के नईमुद्दीन शेख, मुर्शलिम शेख, रफीकुल शेख, रफीक शेख और कामरानुद्दीन शेख के रूप में हुई।
ममता ने की जांच की मांगः ममता ने कहा कि ये हत्याएं साजिश के तहत हुई थीं। उन्होंने इस हत्याकांड की जांच कराने की भी मांग की। इस घटना के कुछ घंटों बाद मंगलवार (29 अक्टूबर) को ममता बनर्जी ने शोक व्यक्त किया था। उन्होंने कहा था, ‘पीड़ित परिजनों का दुख बातों से कम नहीं होगा। दुख की इस घड़ी में उनकी हरसंभव मदद की जाएगी।’