जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला की बेटी साफिया और बहन सुरैया समेत 6-7 महिलाओं को हिरासत में लिया गया है। बताया जा रहा है कि ये महिलाएं मंगलवार (15 अक्टूबर) को आर्टिकल 370 हटाने के विरोध में श्रीनगर में प्रदर्शन कर रही थीं। उस दौरान उन्होंने अपने हाथ पर काले बैंड बांध रखे थे। साथ ही, नारे लिखी तख्तियां थाम रखी थीं। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सुरक्षा बलों ने उन्हें एकजुट नहीं होने के लिए कहा। इसके बाद उन्हें शांतिपूर्वक तरीके से हटा दिया।

5 अगस्त से नजरबंद थे फारूक व उमर अब्दुल्ला: बता दें कि केंद्र सरकार ने 5 अगस्त को जम्मू कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा खत्म कर दिया था। साथ ही, राज्य को 2 केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया था। उस दौरान फारूक अब्दुल्ला व उनके बेटे उमर अब्दुल्ला समेत जम्मू-कश्मीर के सैकड़ों नेताओं को नजरबंद कर दिया गया था।

National Hindi News, 15 October 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

सीआरपीएफ की महिला विंग ने की कार्रवाई: बताया जा रहा है कि सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) की महिला जवानों ने प्रदर्शनकारियों को पुलिस वाहन में बैठने के लिए कहा तो उन्होंने इनकार कर दिया। साथ ही, सड़क पर ही बैठने की कोशिश की।

विधानसभा चुनाव 2019 Live Updates: उद्धव ठाकरे की रैली के लिए तोड़ दी स्कूल की दीवार, परीक्षा की डेट भी बदल दी

महिलाओं ने की यह मांग: महिलाओं ने कहा, ‘‘केंद्र सरकार के इस फैसले से हम खुद को धोखा खाए हुए लोगों की तरह महसूस कर रहे हैं। कश्मीर में नागरिक स्वतंत्रता और लोगों के मौलिक अधिकारों की बहाली की जाए।’’

सेना को हटाने की डिमांड भी की: प्रदर्शनकारी महिलाओं ने कहा कि हिरासत में लिए गए लोगों को तुरंत रिहा किया जाए। साथ ही, राज्य के शहरी व ग्रामीण इलाकों से फौज हटाई जाए। उन्होंने कहा कि नेशनल मीडिया कश्मीर की जमीनी हकीकत की कवरेज गलत तरीके से कर रहा है। हम इसका विरोध करते हैं।