प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हुर्रियत कॉन्फ्रेंस नेता सैयद अली शाह गिलानी पर गैरकानूनी तरीके से पैसे रखने के आरोप में भारी जुर्माना लगाया है। ईडी ने गिलानी पर विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) के तहत कार्रवाई की है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक कश्मीर घाटी के अन्य अलगाववादी नेताओं पर भी कार्रवाई की गाज गिर सकती है।
विदेशी मुद्रा को अवैध तौर पर रखने का आरोपः ईडी ने शुक्रवार (22 मार्च) को यह कार्रवाई की है। ईडी ने गिलानी (87) पर 14.40 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। बताया जा रहा है कि ईडी ने पिछले साल शाह पर विदेशी से पैसों के लेनदेन के मामले में समन भी जारी किया था। गिलानी पर ईडी ने फेमा के तहत मामला दर्ज कर नोटिस जारी किया है। बता दें कि आयकर विभाग ने 2002 में गिलानी के हैदरपुरा स्थित घर पर छापा मारकर 10 हजार अमेरिकी डॉलर जब्त किए थे। वहीं बुधवार को दिल्ली कोर्ट ने एजेंसी को गिलानी के दामाद अल्ताफ शाह से पूछताछ की भी इजाजत दे दी है।
रडार पर हैं कई और नेताः सूत्रों के अनुसार घाटी के अन्य नेताओं पर भी एजेंसियां कार्रवाई कर सकती हैं। जैसे जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के अध्यक्ष यासीन मलिक पर भी ईडी गाज गिरा सकता है। उन पर विदेशी मुद्रा के अवैध अधिग्रहण के तहत कार्रवाई की जा सकती है। बुधवार (20 मार्च) को दिल्ली की एक अदालत ने गिलानी के दामाद अल्ताफ शाह और अन्य से पूछताछ के लिए जांच एजेंसियों को इजाजत दी थी। इन सभी पर हाफिज सईद के लश्कर-ए-तैयबा पर टेरर फंडिंग में शामिल होने का आरोप है।