जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर सीआरपीएफ के बम निष्क्रिय करने वाले दस्ते के साथ तैनात एक श्वान (डॉग) ने भूस्खलन के बाद मलबे के नीचे फंसे एक व्यक्ति के बारे में संकेत दिया, जिसके बाद व्यक्ति की जान बचा ली गई। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

जम्मू में तैनात सीआरपीएफ के जन संपर्क अधिकारी आशीष कुमार झा ने बताया कि सीआरपीएफ की 72 वीं बटालियन का बम निरोधक दस्ता (बीडीएस) राजमार्ग पर अपनी ड्यूटी कर रहा था। उसी दौरान प्रशिक्षित डॉग अजेक्सी ने एक जगह जाकर भौंकना शुरू कर दिया। जवानों ने जब खोजबीन शुरू की तो, कल रात हुए भूस्खलन के मलबे में एक व्यक्ति को वहां फंसा हुआ पाया। अधिकारी ने बताया कि इसके बाद पास के इलाके में तैनात बल की एक बटालियन को संदेश भेजा गया। कंपनी कमांडर एन एन मुर्मू जवानों के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और व्यक्ति को मलबे से निकाल लिया गया।

National Hindi News, 01 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

दिल्ली में सीआरपीएफ मुख्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि बल के प्रमुख ने उस कुत्ते को, उसकी देख रेख करने वाले कांस्टेबल राजेश कुमार दीक्षित और निरीक्षक मुर्मू को डीजी चक्र और प्रमाणपत्र देने की घोषणा की। हालांकि इस अभियान में जिस व्यक्ति को बचाया गया, वह मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं है और वह राजमार्ग पर इधर-उधर भटकता रहता है।

गौरतलब है कि इससे पहल उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक कुत्ते की सजगता की वजह से कई लोगों की जान बची थी। जब एक बिल्डिंग में खुली फर्नीचर शोरूम में सिलेंडर ब्लास्ट से भीषण आग लग गई लेकिन वहां मौजूद एक पालतू कुत्ते ने सबको अलर्ट कर दिया, जिसके बाद लोग सुरक्षित जान बचा कर मौके से निकल सके। हालंकि आग की चपेट में आकर कुत्ते की मौत हो गई थी।