जम्मू कश्मीर में एक बच्चे द्वारा स्कूल में अंजाने में बम लाने की बात सामने आई है। बता दें कि बच्चे को खेल खेल में बम मिला और वह गेंद समझकर स्कूल तक ले आया। बताया जा रहा है कि यह बम 50 साल पुराना है। स्कूल जहां एक समय पर अनेक बच्चे होते हैं ऐसे में यह बम वहां फटता तो बड़ी घटना हो सकती थी। फिलहाल बम को पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

क्या है पूरा मामलाः बता दें कि जम्मू कश्मीर के एक रिहायशी इलाके में एक बच्चा द्वारा स्कूल में बम लाने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि बच्चे के खेल-खेल में स्कूल में बम लाए जाने से पूरे स्कूल में हडकंप मच गया। यह घटना मंगलवार (24 सितंबर) की है। मामले में शिक्षकों को कहना है कि बच्चे को यह पता नहीं था कि वह बम है, वह गेंद समझकर उसे उठा लिया और स्कूल ले आया। वहीं मामले की जानकारी मिलने पर शिक्षकों ने पुलिस को सूचना दी।

National Hindi News, 25 September 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

देसी ग्रेनेड होने की आशंकाः पुलिस को सूचना मिलने के बाद स्कूल में पहुंची और बम को कब्जे में लिया। पुलिस ने बम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह देसी ग्रेनेड बम है। पुलिस ने यह भी अनुमान लगाया कि यह किसी सैन्य कार्रवाई के दौरान नीचे गिरा होगा और मिट्टी में दब गया होगा।

जम्मू कश्मीर के स्कूलः जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 के हटाए जाने के बाद पूरे कश्मीर में तनाव जैसे माहौल हैं। ऐसे में भारत के इस फैसले से पाकिस्तान ने कड़ी नाराजगी जताई थी। बता दें कि पाकिस्तान के तरफ से लगातार सैन्य चौकियों के साथ रिहायशी इलाकों को भी निशाना बनाया जा रहा है। ऐसे में पिछले सप्ताह एक मिडिल स्कूल को भी निशाना बनाया गया। इसके बाद कठुआ जिला प्रशासन ने हीरानगर दो दिन तक स्कूलों को बंद करने का भी आदेश दिया था।