Jammu Kashmir Article 370: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) से Article 370 निरस्त किए जाने के बाद सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए घाटी समेत राज्य के अधिकांश हिस्सों में भारी सुरक्षाबलों की तैनाती की गई। ऐसे में घाटी के ताजा हालात पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) ADGP मुनीर खान ने बुधवार (14 अगस्त) को एक बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से कंट्रोल में है। श्रीनगर और दूसरे जिलों के कुछ हिस्सों में स्थानीय स्तर पर छिटपुट घटनाएं हुई थीं लेकिन इनमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। इस दौरान उन्होंने कहा कि 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) ‘दबा के’ सेलीब्रेट करें।
क्या बोले ADGP: जम्मू-कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) मुनीर खान ने मीडिया से बात करते हुए राज्य के ताजा हालात पर बात की। उन्होंने कहा कि कश्मीर में कानून-व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। हालांकि कुछ छिटपुट घटनाएं हुई हैं जिसमें कुछ लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं जिनका इलाज चल रहा है। मुनीर खान ने आगे कहा कि राज्य में हिंसा की कोई बड़ी घटना नहीं हुई है। ऐसे में हमारी प्राथमिकता है कि कोई भी आमजन हताहत न हो। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कश्मीर में स्वतंत्रता दिवस मनाने की तैयारी पूरी हो चुकी है। सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। बकौल मुनीर खान- आप लोग दबा के स्वतंत्रता दिवस मनाएं।
National Hindi News 14 August 2019 LIVE Updates दिन भर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
[bc_video video_id=”6071848741001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
प्रोपोगेंडा को करेंगे विफल: एडीजीपी मुनीर खान ने कहा कि राज्य में सीमा पार से मौजूदा हालात को लेकर दुष्प्रचार किया जा रहा है। 2016 और 2010 के वीडियो को वायरल कर प्रोपोगेंडा फैलाया जा रहा है। ऐसे में जम्मू-कश्मीर पुलिस दुष्प्रचार को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि जिलों में लगाई गई पाबंदियों पर फैसला समय आने पर जिला मजिस्ट्रेट करेंगे।

