मेरठ में सौरभ हत्याकांड का मामला अभी लोगों के जुबान पर चल ही रहा है कि इसी तरह का एक और केस सामने आया है। जिसमें पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया। बात इतने पर खत्म नहीं हुई बल्कि पत्नी ने पति के शव को बोरे में भरकर सुनसान इलाके में ले जाकर आग लगा दी। हालांकि पुलिस ने पत्नी गोपाली और उसके प्रेमी दीनदयाल को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ की जा रही है।

मामला जयपुर का है जहां सब्जी बेचने वाले धन्नालाल सैनी की उसी की पत्नी गोपाली ने अपने प्रेमी दीनदयाल के साथ मिलकर हत्या कर दी है। पुलिस ने इस मामले में बताया कि बीते 16 मार्च को जयपुर साउथ के मुहाना इलाके के पास धन्नालाल की हत्या हुई। पुलिस की पूछताछ के दौरान गोपाली ने अपने पति की हत्या की बात कबूल ली। गोपाली ने पुलिस को ये भी बताया कि इस हत्या में उसका प्रेमी दीनदयाल ने मदद की। जिसके बाद दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

दीनदयाल के दुकान पर काम करती थी गोपाली

पुलिस ने इस मामले में आगे बताया कि मामला पूरी तरह से प्रेम संबंध का है। 30 वर्षीय दीनदयान की दुकान पर 42 साल की गोपाली काम किया करती थी। इसी बीच दोनों में धीरे-धीरे नजदीकियां बढ़ती गई और दोनों के बीच अवैध संबंध स्थापित हो गया। कुछ समय बाद इस बात की भनक गोपाली के पति धन्नालाल को लगी। जिसके कारण से गोपाली और दीनदयाल ने मिलकर धन्नालाल को रास्ते खत्म करने का प्लान बनाया।

हत्या के बाद बेड पर सौरभ का धड़ रख सोती रही मुस्कान, स्नैप चैट पर प्रेमी से बोली- पति का वध कर दो

बीते 15 मार्च को धन्नालाल गुस्से में दीनदयाल की दुकान पर पहुंचा। जहां दोनों के बीच कहासुनी हुई। गोपाली समझ गई थी कि अब प्रेमी के साथ रहना है तो पति को ठिकाने लगाना होगा। दोनों ने मिलकर धन्नालाल की हत्या कर बोरे में भर दिया। जिसके बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए दीनदयाल ने बाइक पर बोरा रखके एक सुनसान जगह पर जाकर आग लगा दी।

धन्नालाल का शव पूरा जला नहीं तब तक मामले की जानकारी पुलिस को हो गई। अधजली लाश मिलने के बाद पुलिस ने मामले पर कार्यवाही शुरू की तो पूरा मामला सामने आया। इसका एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया जिसमें दीनदयाल एक बाइक पर बोरे में भरकर धन्नालाल की लाश लेकर जा रहा है। जबकि बाइक पर पीछे गोपाली बैठी है।