मई 2008 में जयपुर शहर दहल उठा था, जब 7-8 अलग-अलग जगहों पर सीरियल बम धमाके हुए। सांगानेरी गेट, जौहरी बाजार और चांदपोल जैसे व्यस्त इलाकों में हुए इन धमाकों ने करीब 80 लोगों की जान ले ली थी। पूरे शहर में दहशत फैल गई थी। इन धमाकों के बाद चांदपोल स्थित हनुमान मंदिर के पास एक जिंदा बम भी बरामद किया गया, जिसके लिए अलग से केस दर्ज किया गया था। इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था, जो लंबे समय से जयपुर सेंट्रल जेल में बंद हैं। आज यानि शनिवार को इस केस में विशेष अदालत अपना फैसला सुनाने वाली थी, लेकिन इसे टाल दिया गया। अब अदालत 4 अप्रैल को अपना फैसला सुनाएगी।
लंबी कानूनी लड़ाई के बाद आया है यह दिन
जयपुर बम धमाकों के मामले में पुलिस ने अलग-अलग आठ केस दर्ज किए थे। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए स्पेशल कोर्ट का गठन किया गया, जहां सालों तक सुनवाई चली। आखिरकार, इस कोर्ट ने धमाकों के आरोपियों को फांसी की सजा सुनाई। लेकिन बचाव पक्ष इस फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दे चुका था।
घर में सो रहे थे एयरफोर्स के चीफ इंजीनियर, खिड़की से मारी गोली, मचा हड़कंप
राजस्थान हाईकोर्ट में लंबी बहस के बाद सभी आरोपियों को बरी कर दिया गया। अदालत ने पुलिस जांच में हुई खामियों पर भी गंभीर सवाल उठाए और जांच अधिकारियों पर लापरवाही के आरोप लगे। इसके बाद राजस्थान सरकार ने इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी, जहां यह मामला अभी लंबित है।
चार आरोपियों पर दर्ज हुआ था केस
2008 के बम धमाकों से जुड़े इस केस में एक और पहलू था – हनुमान मंदिर के पास मिला जिंदा बम। इस मामले में एटीएस ने विस्तृत जांच के बाद चार आरोपियों – सैफुर्रहमान, मोहम्मद सैफ, मोहम्मद सरवर आजमी और शाहबाज अहमद के खिलाफ केस दर्ज किया था। इनमें से सैफुर्रहमान और मोहम्मद सैफ अभी भी जयपुर सेंट्रल जेल में बंद हैं, जबकि मोहम्मद सरवर आजमी और शाहबाज अहमद जमानत पर बाहर हैं।
इस केस में एटीएस ने सप्लीमेंट्री चार्जशीट भी दाखिल की थी, जिसमें एक पत्रकार, पूर्व एडीजी और 100 से ज्यादा लोगों के बयान दर्ज किए गए। अब इस मामले में स्पेशल कोर्ट के जज रमेश कुमार जोशी शनिवार शाम 5 बजे अपना फैसला सुनाएंगे।
जयपुर बम धमाकों ने कई परिवारों की जिंदगी तबाह कर दी थी। इस मामले में हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में कानूनी लड़ाई अब भी जारी है, लेकिन जिंदा बम मामले में आज आने वाले फैसले पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं। क्या इन आरोपियों को सजा मिलेगी या फिर एक और लंबी कानूनी लड़ाई शुरू होगी? इसका जवाब कुछ ही घंटों में मिलने वाला है!