पुलिस ने कांग्रेस के स्थानीय कांग्रेसी नेता पर आठ वर्षीय मासूम बच्चे के साथ दुष्कृत्य करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। कोतवाली थाना प्रभारी प्रफुल्ल श्रीवास्तव ने मंगलवार को बताया कि सरस्वती कॉलोनी निवासी कांग्रेस के स्थानीय नेता रुपेन्द्र पटेल (55) के घर पर झाडू-पोंछे का काम करने वाली पीड़ित बच्चे की मां की शिकायत पर पटेल के खिलाफ भादंवि की धारा 377 तथा लैगिंक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
श्रीवास्तव ने शिकायत के हवाले से बताया कि पटेल के घर काम करने वाली महिला के साथ उसका आठ वर्षीय पुत्र भी पटेल के घर आता था। इस दौरान पटेल ने मासूम बच्चे के साथ लगभग पांच-छह बार कथित तौर पर दुष्कृत्य किया तथा अंतिम बार लगभग दो सप्ताह पहले भी दुष्कृत्य किया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने बच्चे को मेडिकल परीक्षण के लिये भिजवाकर आरोपी कांग्रेस नेता के खिलाफ संम्बद्ध धाराओं में मामला दर्ज किया है। आरोपी रुपेन्द्र पटेल पूर्व में कांग्रेस के ग्रामीण क्षेत्र के अध्यक्ष रहे है तथा वर्ष 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने उसे पनागर विधानसभा क्षेत्र से अपना प्रत्याशी बनाया था।