बुधवार को जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में ITBP की एक बस नदी में जा गिरी। न्यूज एजेंसी ANI द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, यह बस ITBP जवानों को लेने के लिए जा रही थी, इसी दौरान यह फिसलकर नदी में जा गिरी। इस हादसे में बस के ड्राइवर को हल्की चोट आई है, वह स्थिर है।
इस हादसे के बाद NDRF और SDRF की टीम ने बस को नदी से निकालने के लिए ऑपरेशन शुरू किया। गांदरबल के SSP खलिल अहमद पोसवाल ने ANI को बताया कि हादसे का शिकार हुई बस ITBP जवानों को लेने के लिए जा रही थी। दुर्घटना के समय बस में एक भी जवान मौजूद नहीं था। उन्होंने बताया कि NDRF, SDRF और पुलिस बस को निकालने में जुटी हैं।
