Bihar Politics: जनता दल यूनाइटेड के एमएलसी दिनेश सिंह को पटना एयरपोर्ट पर इनकम टैक्स की टीम ने हिरासत में ले लिया। आयकर विभाग ने जेडीयू एमएलसी से तीन घंटे तक पूछताछ की फिर उन्हें छोड़ दिया गया। दिनेश सिंह दिल्ली से पटना आ रहे थे जैसे वो पटना एयरपोर्ट पर उतरे तभी आयकर विभाग वालों ने उन्हें रोक लिया और आयकर विभाग के 10-12 लोगों ने उन्हें एयरपोर्ट के वीआईपी लॉन में लेजाकर उनसे 3 घंटों तक पूछताछ की। इस दौरान उन्होंने आयकर विभाग के सवालों के जवाब दिए फिर उन्हें छोड़ दिया गया।
जेडीयू एमएलसी पटना एयरोपोर्ट से एक सीलबंद सूटकेस लेकर आते हुए दिखाई दिए जिसके बाद आयकर विभाग की टीम ने उनसे पूछताछ की और फिर उन्हें छोड़ दिया गया। आयकर अधिकारियों ने इस मामले में किसी भी सवाल का जवाब देने से इनकार कर दिया। वहीं जब एमएलसी से इस बारे में पूछा गया थो उन्होंने कहा, ‘इनकम टैक्स के अफसरों ने उनसे कुछ सवाल किए और कुछ पता नहीं चल पा रहा था।’ उन्होंने कहा बाद में इसके बारे में जानकारी देंगे क्योंकि अभी उनकी तबीयत ठीक नहीं है।
इनकम टैक्स ने जो कुछ पूछा मैंने बताया फिर जाने दियाः दिनेश सिंह
दिनेश सिंह ने बताया, ‘इनकम टैक्स टीम ने जो चाहा मांगा, उसके बाद मैं चला गया। उन्हें कुछ भी नहीं मिला, कोई पैसा नहीं मिला’ उनसे पूछताछ के बाद इनकम टैक्स के अधिकारी एक ब्रीफकेस के साथ बाहर आए जो कि सफेद टेप से चारो ओर से सील की गई थी। दिनेश सिंह की पत्नी वीणा सिंह भी बिहार की वैशाली लोकसभा सीट से राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी से सांसद हैं। वो बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के रहने वाले हैं।
जानिए कौन हैं दिनेश सिंह
आपको बता दें कि दिनेश सिंह उनकी पत्नी वीणा सिंह और एक अन्य आचार संहिता के मामले के आरोपी पूर्व अभियंता शिवनंदन साह को इसी महीने मुजफ्फरपुर विशेष कोर्ट ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से बरी किया था। ये साल 2009 का मामला था जब विधान परिषद चुनाव 2009 के दौरान इन लोगों पर नल बांटने का आरोप लगाया गया था। इस मामले में 15 मार्च 2009 को प्राथिमिकी दर्ज की गई थी। साल 2014 में इस मामले में तीनों आरोपियों ने आत्मसमर्पण कर दिया था और कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी थी।