पाकिस्तान के संरक्षण में पनप रहे आतंकी ठिकानों पर हुई सर्जिकल स्ट्राइक के बाद अरविंद केजरीवाल एक बार फिर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं। आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्रोलिंग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया है। दरसअल एक ट्विटर हैंडल से केजरीवाल के लिए अभद्र शब्दों का इस्तेमाल किया गया था, जिसे रि-ट्वीट करते हुए केजरीवाल ने यह निशाना साधा है। केजरीवाल ने यह भी दावा किया है कि जिस ट्विटर हैंडल से उनके खिलाफ अभद्र शब्दों का इस्तेमाल हुआ उसे खुद पीएम मोदी भी फॉलो करते हैं।
क्या बोले केजरीवालः दरअसल अवधुत वाघ नाम के एक शख्स ने अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल @Avadhutwaghbjp से लिखा था, ‘पाकिस्तानी सेना का एक सीक्रेट कर्नल भारत में छिपकर पाकिस्तान के लिये काम कर रहा है।’ इसके साथ ही अभद्र शब्दों का भी इस्तेमाल किया गया था। इसे रि-ट्वीट करते हुए केजरीवाल ने लिखा, ‘प्रधानमंत्री जी। आप इसको ट्विटर पर फॉलो करते हो। आपका चेला है। भाजपा का पदाधिकारी है। गाली हमारे वाले भी दे सकते हैं, पर हम हिन्दू हैं। हमारी हिन्दू सभ्यता हमें गाली देना नहीं सिखाती।’ केजरीवाल ने @narendramodi को इस ट्वीट में टैग भी किया है।
अमित शाह के बयान पर किया था सवाल : दरअसल उन्होंने तीन साल पहले उरी हमले के बाद की गई सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगे थे जिस पर उनकी जमकर खिंचाई हुई थी। इस बार उन्होंने वायुसेना को बधाई दी तो बीजेपी नेताओं ने पूछ लिया- सबूत तो नहीं चाहिए। इसके कुछ दिन बाद जब बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने मरने वाले आतंकियों की संख्या बता दी तो केजरीवाल ने सवाल पूछ लिया- ‘क्या शाह के मुताबिक सेना झूठ बोल रही है?’ दरअसल सेना की तरफ मरने वाले आतंकियों की संख्या की जानकारी नहीं होने की बात सामने आई थी।