IRCTC Special Trains List, Time Table, Schedule, Route, Timings: भारतीय रेल 12 मई यानी आज से चरणबद्ध तरीके से यात्री ट्रेन सेवाएं शुरू कर रही है और शुरुआत में चुनिंदा मार्गों पर 15 जोड़ी ट्रेन (अप-एंड-डाउन मिलाकर 30 ट्रेन) चलेंगी। विशेष ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलेंगी और डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू-तवी को जाएंगी।
रेलवे के अनुसार ट्रेन संख्या 02301 हावड़ा-नई दिल्ली मंगलवार को हावड़ा से शाम पांच बजकर पांच मिनट पर रवाना होगी और सुबह दस बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 02302 हावड़ा-नई दिल्ली, नई दिल्ली से शाम चार बजकर पचपन रवाना होगी और सुबह नौ बजकर पचपन मिनट पर हावड़ा पहुंचेगी।
Uttar Pradesh Coronavirus LIVE Updates
बता दें कि आईआरसीटीसी ने अपनी वेबसाइट पर सोमवार शाम छह बजे के बाद 12 मई से चलने वाली विशेष ट्रेनों के लिए बुकिंग शुरू की और टिकटों की बुकिंग पहले सोमवार शाम चार बजे से शुरू होनी थी, लेकिन कुछ तकनीकी दिक्कत के कारण उसमें देरी हुई। शाम करीब पौने पांच बजे आईआरसीटीसी ने सूचित किया कि बुकिंग शाम छह बजे से शुरू होगी। जिसके बाद हावड़ा-नई दिल्ली मार्ग की ट्रेन के एसी-1 और एसी-3 की सभी टिकट 10 मिनट के भीतर बिक गईं और सभी सीट 20 मिनट में आरक्षित हो गईं।
भुवनेश्वर-नई दिल्ली विशेष ट्रेन (02823) सुबह दस बजे भुवनेश्वर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह दस बजकर पैंतालीस नई दिल्ली पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 02824 भुवनेश्वर-नई दिल्ली शाम पांच बजकर पांच मिनट पर नई दिल्ली से प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाम पांच बजकर पच्चीस मिनट पर भुनेश्वर पहुंचेगी। वेबसाइट पर टिकट उपलब्धता जांचने पर पता चला कि भुवनेश्वर-नई दिल्ली विशेष ट्रेन के एसी-1 और एसी-3 की टिकट भी सोमवार शाम साढ़े छह बजे तक बिक चुकी थीं।
यहां देखें पूरी लिस्ट, कौन सी ट्रेन कब चलेगी-

उल्लेखनीय है कि केन्द्र ने सोमवार को कहा कि रेलवे प्रवासी श्रमिकों को तेजी से उनके गृह राज्य पहुंचाने के वास्ते अब प्रतिदिन 100 ‘श्रमिक विशेष’ रेलगाड़ियां चलाएगा। सरकार ने बताया कि एक मई से 11 मई तक 513 ऐसी ट्रेनें चलाई जा चुकी हैं जिनसे देश के विभिन्न राज्यों में लॉकडाउन के कारण फंसे छह लाख से अधिक प्रवासी कामगार अपने गंतव्यों तक पहुंच चुके हैं। सोमवार शाम तक 363 रेलगाड़ियां अपने गंतव्य स्थल पर पहुंच गई हैं जबकि 105 रेलगाड़ियां रास्ते में थीं।
जो 363 रेलगाड़ियां अपने गंतव्य स्थल पर पहुंची हैं उनमें आंध्र प्रदेश (एक रेलगाड़ी), बिहार (100 रेलगाड़ियां), हिमाचल प्रदेश (एक रेलगाड़ी), झारखंड (22 रेलगाड़ियां), मध्य प्रदेश (30 रेलगाड़ियां), महाराष्ट्र (तीन रेलगाड़ियां), ओडिशा (25 रेलगाड़ियां), राजस्थान (चार रेलगाड़ियां), तेलंगाना (दो रेलगाड़ियां), उत्तर प्रदेश (172 रेलगाड़ियां), पश्चिम बंगाल (दो रेलगाड़ियां) और तमिलनाडु (एक रेलगाड़ी) शामिल हैं।
इन ट्रेनों से प्रवासी लोगों को तिरुचिरापल्ली, तितलागढ़, बरौनी, खंडवा, जगन्नाथपुर, खुर्दा रोड, प्रयागराज, छपरा, बलिया, गया, पूर्णिया, वाराणसी, दरभंगा, गोरखपुर, लखनऊ, जौनपुर, हटिया, बस्ती, कटिहार, दानापुर, मुजफ्फरपुर और सहरसा आदि शहरों तक पहुंचाया गया है। अधिक से अधिक प्रवासी श्रमिकों को उनके घर पहुंचाने के लिए अब सोमवार से प्रत्येक श्रमिक विशेष रेलगाड़ी में 1,200 की जगह लगभग 1,700 यात्रियों को ले जाया गया। (एजेंसी इनपुट)

