ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं के लिए मेमू ट्रेनें फिर से चलाने का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें 8 दिसंबर से 31 दिसंबर तक चलाई जाएंगी। रेलवे ने इसके साथ डेमू ट्रेन की भी शुरुआत की है। इसके अलावा जयनगर से कोलकाता के लिए साप्ताहिक विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। मामले में समस्तीपुर रेलमंडल में वरिष्ठ डीसीएम सरस्वती चंद्र ने बताया कि दरभंगा से पटना, सहरसा से पटना के बीच मेमू यात्री ट्रेनों का संचालन 8 दिसंबर से 31 दिसंबर तक हर दिन किया जाएगा।
यात्री इन ट्रेनों के टिकट मोबाइल ऐप के जरिए बुक कर सकते हैं। अनारक्षित काउंटर से भी टिकट खरीदा जा सकता है। रेलवे ने समस्तीपुर रेलमंडल के जयनगर से कोलकाता के बीच चलने वाली साप्ताहिक विशेष ट्रेन का शेड्यूल जारी कर दिया है। ट्रेनों में यात्रा करने के लिए सभी को कोरोना वायरस महामारी के दिशा-निर्देशों को सख्ती से पालन करना होगा। जानकारी के मुताबिक कोरोना नियमों को उल्लंघन करने पर यात्रियों को जुर्माना देना पड़ सकता है।
यहां देखें ट्रेनों का टाइम टेबल
ट्रेन (03357) मेमू स्पेशल दरभंगा से तीन बजे चलकर शाम सवा चार बजे समस्तीपुर पहुंचेगी। ट्रेन मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र होते हुए सभी स्टेशनों पर रुकती हुई रात को 21:30 बजे पटना पहुंचेगी।
ट्रेन (03358) मेमू स्पेशल सुबह 6:40 पटना से चलकर पाटलिपुत्र, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर होते हुए दोपहर 13:30 बजे दरभंगा स्टेशन पहुंचेगी।
ट्रेन (03359) मेमू स्पेशल पैसेंजर ट्रेन दोपहर तीन बजे तलकर खगड़िया, बेगूसराय, मोकामा, पटना साहिब स्टेशन होते हुए रात को 22:15 बजे पटना पहुंचेगी।
ट्रेन (03360) सुबह 6 बजे पटना से चलकर राजेन्द्र नगर टर्मिनल, मोकामा, बेगूसराय खगड़िया होते हुए दिन में 2:30 बजे सहरसा पहुंचेगी।
जयनगर से कोलकाता के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
रेलवे ने बताया कि 03135/36 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 12 दिसंबर को कोलकाता से शुरुआत होगी। ट्रेन 13 दिसंबर को कोलकाता के लिए जयनगर से चलेगी।
ट्रेन (03135) कोलकाता से हर शनिवार को रात 20:55 बजे चलकर आसनसोल, झाझा, किउल, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा होते हुए 10:45 बजे जयनगर पहुंचेगी।
इसी तरह ट्रेन (03136) जयनगर से हर रविवार को दोपहर 12:42 बजे चलकर दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी, किऊल, झाझा, आसनसोल होते हुए सुबह 3:50 बजे कोलकाता पहुंचेगी।