उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव के खिलाफ फोन पर धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज करवाने वाले वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने गुरुवार को ड्यूटी ज्वाइन कर ली। उन्होंने 10 माह के निलम्बन के बाद ड्यूटी ज्वाइन की है। ठाकुर ने बताया कि उन्होंने दोपहर में पुलिस महानिदेशक कार्यालय पहुंचकर ड्यूटी ज्वाइन की और पुलिस महानिदेशक जाविद अहमद से मुलाकात करके किसी जिम्मेदारीपूर्ण पद पर तैनाती देने की गुजारिश की। हालांकि अभी उन्हें कोई पद नहीं दिया गया है।
Read Also: तमिलनाडु के चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं पंजाबी व्यक्ति
मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि उन्हें राजनीतिक कारणों से निलम्बित किया गया था और केंद्र सरकार तथा कैट के आदेश के बावजूद उन्हें बेवजह लम्बे समय तक मुअत्तल रखा गया था। ठाकुर ने आगाह किया कि जिन लोगों ने उनके साथ नाइंसाफी की है, उनकी जिम्मेदारी तय कराने के लिये वह जरूर पूरी कोशिश करेंगे।
Read Also: आयकर, पासपोर्ट, पेंशन, जैसी सेवाएं होंगी ऑनलाइन
गौरतलब है कि ठाकुर को पिछले साल जुलाई में सपा मुखिया के खिलाफ टेलीफोन पर धमकी देने के आरोप में लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में तहरीर देने के दो दिन बाद निलम्बित कर दिया गया था। बाद में अदालत के आदेश पर मुलायम के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हुआ था। हालांकि पुलिस ने उसे फर्जी करार देते हुए खारिज कर दिया था।