महाराष्ट्र के जालना में पुलिस ने आईपीएल पर सट्टा लगाने वालों का भांडा फोड़ किया है और एक सटोरिए को गिरफ्तार भी किया है। आरोपी अपनी लग्जरी कार के अंदर बैठकर सट्टेबाजी का कारोबार चलाता था। बता दें कि पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी सहित चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
एक सटोरिए सहित चार पर मामला दर्ज: बता दें कि पुलिस द्वारा कार्रवाई को शनिवार को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने कार्रवाई में एक सटोरिए सहित चार अन्य को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी सटोरिए का नाम रमेशचंद अग्रवाल है। वहीं पुलिस ने नितिन अग्रवाल, अनिल गवहाने, संदीप अम्ले और कैलाश साकुंदे के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है।
National Hindi News, 8 April LIVE Updates: पढ़े आज के बड़े अपडेट्स
पुलिस का क्या है कहना: जालना अपराध शाखा के प्रमुख निरीक्षक राजेन्द्र सिंह गौर ने बताया कि आरोपी सटोरिया अपनी लग्जरी कार के अंदर बैठकर ही सट्टेबाजी का कारोबार चलाता था। वहीं पुलिस से बचने के लिए कभी भी वो एक स्थान पर ज्यादा देर नहीं रुकता था और अपनी कार की जगह बदलता रहता था। ताकि किसी को भी शक न हो। इसके साथ ही राजेन्द्र ने बताया कि आरोपी एक व्यापरी है और आईपीएल के शुरू होने के साथ ही सट्टे बाजार में उतर जाता है।
होटल के पास हुआ गिरफ्तार: पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आरोपी को एक होटल के पास उसकी कार में ही धर दबोचा। वहीं आरोपी के पास से तीन मोबाइल फोन पर बरामद हुए हैं। इसके साथ ही पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है और उसके बाकी साथियों को पकड़ने की कोशिश तेज कर दी है। वहीं पुलिस इस सट्टेबाजार के मुख्य आरोपी तक पहुंचने की कोशिश भी कर रही है।

