Delhi News: दिल्ली के सभी 70 विधायकों को आईफोन 16 प्रो के तहत एक बड़ा अपग्रेड मिला है। नए स्मार्टफोन के अलावा मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और अन्य मंत्रियों सहित सभी विधायकों को नए टैबलेट और आईपैड भी दिए गए। हालांकि, इनका इस्तेमाल ऑफिशियल वर्क के लिए किया जाएगा। विधानसभा सचिवालय के एक अधिकारी ने बताया कि यह पहला सत्र था जिसमें सभी विधायक अपने नए मोबाइल हैंडसेट और टैबलेट के साथ कार्यवाही में शामिल हुए।
यह कदम विधानसभा की तरफ से नेशनल ई-विधानसभा एप्लीकेशन लांच किए जाने के बीच उठाया गया है। यह पेपरलेस कार्यवाही की दिशा में एक बहुत ही अहम कदम है। वहीं रविवार को 500 किलोवाट क्षमता वाले रूफटॉप सोलर पावर प्लांट चालू होने के साथ ही दिल्ली विधानसभा पूरी तरह सोलर एनर्जी से चलने वाली देश की पहली विधानसभा बन गई ।
दिल्ली की सीएम का नया ठिकाना तय
विधायकों ने ली ट्रेनिंग
केंद्र सरकार की वन नेशन वन एप्लीकेशन पहल के तहत विकसित किया गया नेवा प्लेटफॉर्म इसी मानसून सेशन में पूरी तरह से लागू हो गया है। विधायकों ने पिछले महीने डिजिटल इंटरफेस की नॉलेज के लिए ट्रेनिंग ली। इसमें माइक्रोफोन और वोटिंग पैनल वाली स्मार्ट डेलीगेट यूनिट, आरएफआईडी-एनएफसी एक्सेस, मल्टीलिंग्वल सपोर्ट , आईपैड के जरिये रीयल-टाइम डॉक्यूमेंट एक्सेस, एचडी कैमरों वाला एक एवी सिस्टम भी शामिल है।
12 साल बाद किया बदलाव
बता दें कि पिछले महीने दिल्ली सरकार के प्रशासनिक विभाग ने एक नया आदेश जारी किया था। इसके तहत मुख्यमंत्री 1.5 लाख तक और मंत्री 1.25 लाख तक के मोबाइल फोन खरीद सकेंगे और उनका पूरा बिल सरकार वहन करेगी। 9 जुलाई को जारी इस आदेश ने महंगे फोन खरीद को लेकर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के बीच वाकयुद्ध छेड़ दिया था। दिल्ली में यह नियम साल 2013 से लागू है, लेकिन करीब 12 साल बाद इसमें संशोधन किया गया है। इससे पहले यह लिमिट करीब 50,000 रुपये तय की गई थी। दिल्ली विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो चुका है और यह 8 अगस्त तक चलेगा, हालांकि अगर कोई काम पूरा नहीं हुआ तो इसे बढ़ाया भी जा सकता है। इस सत्र में कई सारे मुद्दों पर रेखा सरकार का फोकस रहेगा। कांग्रेस से BJP में आए दो नेताओं को रेखा गुप्ता सरकार ने दिया बड़ा ‘इनाम’