जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रियों और पर्यटकों को तत्काल प्रदेश छोड़ने के आदेश के बाद सिलसिलेवार तरीके से हुईं घटनाएं चर्चा का विषय बनी हुई हैं। देशभर में हड़कंप के बीच अब उत्तर प्रदेश में भी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द करने का आदेश जारी किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कश्मीर के हालात को देखते हुए योगी आदित्यनाथ सरकार ने एहतियातन यह बड़ा फैसला लिया है। हालांकि प्रशासन की तरफ से इसके पीछे त्योहारों का सीजन होने का हवाला दिया गया है। उधर कश्मीर में एहतियातन इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। इसके साथ ही राज्य में प्रशासन ने कई और कदम भी उठाए हैं।

15 अगस्त तक छुट्टियां कैंसिलः प्राप्त जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी सरकारी अफसरों की छुट्टियां रद्द करते हुए उन्हें सोमवार (5 अगस्त) तक वापस अपने हेडक्वार्टर लौटने को कहा है। अब तक मिली सूचना के मुताबिक राज्य में 15 अगस्त तक सभी छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। सभी जिलों के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को इस संबंध में सूचना दी गई है और सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील माने जाने वाले इलाकों में गश्त बढ़ा दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यह फैसला कश्मीर के घटनाक्रम को देखते हुए लिया गया है।

यूपी के चीफ सेक्रेटरी ने दिया ये बयानः एएनआई के मुताबिक उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय ने 15 अगस्त और अन्य धार्मिक त्योहारों पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत बनाए रखने के लिए छुट्टियां कैंसिल किए जाने की बात कही। उन्होंने कश्मीर की स्थिति से यूपी में उठाए गए कदम के संबंध पर कोई बयान नहीं दिया।

कश्मीर में इंटरनेट बंद, उमर अब्दुल्ला ने किया ये ट्वीटः एबीपी न्यूज के मुताबिक कश्मीर में सभी बड़े अफसरों और पुलिस थानों को सैटेलाइट फोन दे दिए गए हैं। राज्य में इंटरनेट सर्विस बंद कर दी गई है और जरूरत पड़ने पर लैंडलाइन फोन भी बंद किए जा सकते हैं। उधर महबूबा के घर हुई ऑल पार्टी मीटिंग के बाद राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने एक ट्वीट में लिखा है, ‘मुझे आज रात से घर में ही नजरबंद किया जा सकता है और मुख्यधारा के नेताओं के लिए प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है। अल्लाह हमारी रक्षा करे। कश्मीर के लोगों के लिए मेरी शुभकामनाएं, सुरक्षित रहें और कृपया शांत रहें। अल्लाह ने जरूर हमारे लिए कुछ बेहतर प्लान किया होगा। यह हमें अभी नहीं दिख रहा लेकिन कभी भी उसके रास्तों पर शक नहीं करना चाहिए।’