पांचवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शुक्रवार (21 जून) को रांची में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगभग चालीस हजार लोगों के साथ चालीस मिनट में 24 योगासन किए। यह देखकर बच्चे और बुजुर्ग सभी हैरान रह गए। प्रधानमंत्री ने यहां धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान में आयोजित पांचवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम में सिर्फ चालीस मिनट में लगभग दो दर्जन विभिन्न योगासन किए और इस दौरान उन्होंने कोई गलती नहीं की जिसे देखकर यहां आए चालीस हजार से अधिक लोग, सभी अचंभित थे। मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान के निदेशक एम बसवा रेड्डी के मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री एवं अन्य सभी लोगों ने वज्रासन एवं पार्श्वोत्तानासन से लेकर मत्स्यासन, ताड़ासन, सेतुबन्धासन, वृक्षासन, वीरभद्रासन, शवासन एवं प्राणायाम समेत लगभग दो दर्जन योगासन बड़ी कुशलता से किए।

लोगों के बीच बैठकर किया योगः नीली धारी वाली सफेद टी शर्ट, सफेद पायजामा एवं सफेद मोजे के साथ गुलाबी-सफेद प्रिंट वाला गमछा डाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब अपना भाषण देकर लोगों के बीच योगासन के लिए जाने लगे तो आसमान से बारिश की बूंदे टपकने लगीं। लेकिन प्रधानमंत्री के कदम ठिठके नहीं और वह मंच से उतरकर सीधे अर्ध सैनिक बलों के बीच रिक्त स्थान पर पहुंचे और सब के बीच बैठकर उन्होंने योगासन किया। प्रधानमंत्री एवं उनके साथ प्रभात तारा मैदान में उपस्थित सभी लोगों ने आसन बड़ी कुशलता से किए। यही नहीं प्रधानमंत्री ने चार प्रकार के प्राणायाम भी किए। बाद में वहां आए छात्रों, महिलाओं, बच्चों एवं बुजुर्गों ने भी प्रधानमंत्री की इस पहल और कुशलता की प्रशंसा की।

National Hindi News, 21 june 2019 LIVE Updates: दिनभर की खबरें जानने के लिए यहां क्लिक करें

लोगों ने की पीएम मोदी की प्रशंसाः एक बालिका प्रियंका ने कहा कि वह तो इतने तरह के आसनों के बारे में जानती ही नहीं थी। दूसरी ओर एक बुजुर्ग महिला श्यामली देवी ने कहा, ‘‘देश को एक योगी प्रधानमंत्री मिला है जिसका लाभ सभी को आने वाले समय में अवश्य होगा।’’एक सुरक्षाकर्मी तेजस्वी उरांव ने कहा कि प्रधानमंत्री के साथ योगासन कर उसे बहुत अच्छा लगा और अब से वह सदा नियमित योगासन करेगा। प्रधानमंत्री ने किसी को निराश भी नहीं किया और योग के कार्यक्रम के बाद वह मैदान के विभिन्न हिस्सों में जाकर लोगों से मिले और उनके साथ सेल्फी खिंचवाई जिससे लोग बेहद प्रसन्न एवं उत्साहित थे।