चुर्खी के गांव सरसई में दहेज के लिए महिला को जलाकर मारने का मामला सामने आया है। मृतका के परिजनों ने ससुरालवालों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने कहा कि दोषियों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। जानकारी के मुताबिक हमीरपुर के जलालपुर निवासी दयाशंकर ने बताया कि दहेज की लालच में उसकी बेटी रमा देवी की ससुरालवालों ने जान ले ली। पिता की तहरीर पर पुलिस ने श्यामजी प्रजापति, रामजी प्रजापति, उर्मिला के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एसओ का कहना है कि घटना के बाद से ससुरालवाले फरार हैं।
तेज रफ्तार टैÑक्टर खंदक में गिरा, ग्रामीण की मौत :
चुर्खी के ककहरा गांव के पास बुधवार रात एक ट्रैक्टर खंदक में जा गिरा। इससे उसमें सवार करीब चार लोग घायल हो गए, जबकि एक की मौत हो गई। हादसे की खबर स्थानीय थाने को मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बाद में हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया है। जानकारी के मुताबिक बुधवार देर रात खाखरी गांव के रहनेवाले पांच लोग टैÑक्टर से बाजार करने शहर आए थे।
वे देर रात वापस गांव लौट रहे थे। ट्रैक्टर ककहरा गांव के पास पहुंचा था, तभी सामने से आ रहे वाहनों की रोशनी पड़ने की वजह से चालक ने नियंत्रण खो दिया और यह हादसा हुआ।
अभियान चलाकर शराब व तमंचा संग आधा दर्जन को पकड़ा :
जालौन जिले की पुलिस ने अभियान चलाकर छह लोगों को शराब और तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी के खिलाफ जरूरी कार्रवाई की। उरई पुलिस ने गश्त के दौरान देवराज निवासी राजेंद्र नगर को छुरी और तमंचे के साथ पकड़ा।
वहीं, दूसरी तरफ नरेंद्र राजपूत को भी तमंचा, कारतूस के साथ हिरासत में लिया गया है। माधौगढ़ पुलिस ने गांधी नगर के पास से जितेंद्र को तमंचा, कारतूस के साथ पकड़ा है। सिरसा कलार पुलिस ने मानवेंद्र के पास से कच्ची शराब बरामद की है।