Raja and Sonam Raghuvanshi: इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या का मामला इन दिनों अखबारों से लेकर टीवी चैनलों पर छाया हुआ है। सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर लोग लगातार बहस कर रहे हैं और पूछ रहे हैं कि आखिर राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम रघुवंशी कहां हैं? बताना होगा कि सोनम रघुवंशी अपने पति राजा रघुवंशी के साथ घूमने के लिए मेघालय गई थी। राजा का शव मिला था लेकिन सोनम का कोई पता नहीं चल पाया है।
अब मेघालय से एक सीसीटीवी फुटेज सामने आई है और इससे राजा रघुवंशी की हत्या का मामला और गहरा गया है। राजा रघुवंशी के परिवार ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की है
राजा और सोनम रघुवंशी की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी और वे 20 मई को हनीमून मनाने के लिए मेघालय गए थे। यह सीसीटीवी फुटेज शिलांग के उस होटल की है जिसमें राजा और सोनम रुके थे। CCTV फुटेज से पता चलता है कि राजा और सोनम 22 मई को शिलांग के होटल में चेक-इन कर रहे हैं।
खूनी हनीमून: पति मारा गया, पत्नी मिसिंग… मेघालय की घाटी में दफन कई राज
यह CCTV फुटेज इस जोड़े के गायब होने से एक दिन पहले की है। सोनम रघुवंशी का परिवार को आखिरी फोन 23 मई को आया था, जब दोनों ने एक स्कूटर किराए पर लिया था। 24 मई को यह स्कूटर पूर्वी खासी हिल्स के सोहरारिम में लावारिस हालत में मिला था। 2 जून को राजा रघुवंशी का शव मिला था। पुलिस ने ड्रोन की मदद से राजा रघुवंशी के शव को खोज निकाला था।
पुलिस ने राजा रघुवंशी का फोन और चाकू भी बरामद किया था और माना जा रहा है कि इसी से राजा की हत्या की गई। मेघालय पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है और मामले की जांच के लिए SIT का गठन किया है।
देवभूमि से झकझोरने वाली खबर! मां ने प्रेमी से करवाया नाबालिग बेटी का रेप, BJP ने पार्टी से निकाला
सोनम रघुवंशी की तलाश में जुटी पुलिस
इस मामले में सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर सोनम रघुवंशी कहां है? सोनम की तलाश के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के साथ ही एक विशेष अभियान दल और राज्य और केंद्र की कई एजेंसियां भी सोनम रघुवंशी की तलाश कर रही हैं। पुलिस का कहना है कि उन्हें खून के जैसे धब्बे वाला एक रेनकोट मिला है लेकिन अभी यह नहीं पता चला है कि क्या यह रेनकोट वाकई सोनम रघुवंशी का है?
राजा रघुवंशी के परिवार ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की है। मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने कहा है कि इस मामले में जांच जारी है और हत्या के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
यह भी पढ़ें- कौन थी 17 साल की TikTok इन्फ्लुएंसर सना यूसुफ? पाकिस्तान में घर पर गोली मारकर हत्या