मध्य प्रदेश की व्यावसायिक राजधानी इंदौर में बुधवार की शाम सरेआम हुई एक बिल्डर की हत्या से शहर की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। विजय नगर थाने से महज 150 की दूरी पर हुई इस वारदात से हर कोई हैरान है। एक दुकान पर लगे सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हो गई है। कैमरे की फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि बड़े आराम से अपराधियों ने कारोबारी को एक के बाद एक करके सिलसिलेवार गोलियों से मार दिया।

बीच बाजार आराम से मारी पांच गोलियांः रिपोर्ट्स के मुताबिक कमोडिटी कारोबारी संदीप अग्रवाल अपने ऑफिस से फोन पर बात करते हुए जा रहे थे। ऑफिस से निकलते ही बाहर रैकी कर रहे बदमाशों ने लगातार पांच बार फायरिंग कर उन्हें छलनी कर दिया। उन्हें चेहरे, गर्दन, पसली और पैर में गोलियां लगीं। गंभीर हालत में उन्हें बॉम्बे हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। हालांकि पुलिस ने तीन ही गोलियां लगने की पुष्टि की है।

केबल कारोबार में फंसे थे 19 करोड़ रुपएः घटना की तस्दीक में जुटे इंदौर ईस्ट के पुलिस अधीक्षक अवधेश गोस्वामी के मुताबिक संदीप ने एसआर केबल में 20 करोड़ रुपए का निवेश किया था। बाद में कारोबारी साझेदारों के साथ विवाद के चलते वे अलग हो गए थे लेकिन उनके करीब 19 करोड़ रुपए इसमें फंसे थे। विवाद के चलते परिजनों के कहने पर उन्होंने दो बाउंसर भी नियुक्त किए थे लेकिन दो महीने पहले ही उन्हें हटा दिया गया था। प्राप्त जानकारी के मुताबिक संदीप तेल, प्रॉपर्टी और कमोडिटी कारोबार के साथ-साथ फाइनेंस का काम भी करते हैं। परिजनों से मिली जानकारी के बाद पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है।