पुलिस ने एंड्राइड ऐप्लिेकशन के जरिए ऑनलाइन सट्टेबाजी के गोरखधंधे का खुलासा करते हुए मुंबई से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) विनयप्रकाश पॉल ने शुक्रवार (1 जुलाई) को बताया कि मुंबई के तारदेव इलाके से गुरुवार (30 जून) को पकड़े गए आरोपी की पहचान संजय चौरसिया के रूप में हुई है। इसके दफ्तर से जब्त 10 कम्प्यूटर सील कर दिए गए हैं, जिनका इस्तेमाल ऑनलाइन सट्टेबाजी में किया जा रहा था।
उन्होंने बताया कि चौरसिया और उसके साथी एक एंड्राइड ऐप्लिेकशन के जरिए ऑनलाइन सट्टा बुक कर रहे थे। पॉल ने बताया, ‘गिरोह के सदस्य वॉट्सऐप और सोशल मीडिया के अन्य साधनों पर सक्रिय लोगों को अपने जाल में फंसाते थे। लोगों से तय रकम वसूलकर उन्हें एंड्राइड ऐप्लिेकशन का आईडी और पासवर्ड मुहैया कराया जाता था। फिर इस ऐप्लिेकशन के जरिए सट्टा बुक किया जाता था।’
उन्होंने बताया, ‘ऑनलाइन सट्टेबाजी के लिए खासतौर पर विकसित कराए गए एंड्राइड ऐप्लिेकशन के सारे सूत्र गिरोहबाजों के हाथ में थे। यह किस्मत नहीं, बल्कि गिरोह के लोग तय करते थे कि किस व्यक्ति के सट्टे का नम्बर खुलेगा और किसका नहीं। इस धोखेबाजी के चलते कई लोग अपने लाखों रुपए गंवा चुके हैं।’
एएसपी ने बताया कि ऑनलाइन सट्टेबाजी गिरोह के दो मुख्य सदस्यों के रूप में रमेश चौरसिया और उसके बेटे अचल चौरसिया के नाम सामने आए हैं। दोनों फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। पॉल ने बताया कि ऑनलाइन सट्टेबाजी के मामले में पुलिस इंदौर से पांच आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस को संदेह है कि इस गिरोह के तार एक खाड़ी देश से भी जुड़े हैं।