कांग्रेस की युवा इकाई भारतीय युवा कांग्रेस (आईवाईसी) की युवा क्रांति यात्रा बुधवार को नोएडा से होती हुई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम पहुंची। इस दौरान कार की छत पर ‘राफेल’ रखकर प्रदर्शन किया गया। यात्रा में बेरोजगारी, किसानों की आत्महत्या, महिला सुरक्षा और दलितों पर हमले को लेकर पीएम मोदी का घेराव भी किया गया। हालांकि, इस रैली के कारण दिल्ली और नोएडा में कई जगह घंटों जाम लगा रहा।
पीएम मोदी से पूछे सवाल : युवा कांग्रेस के अध्यक्ष केशव चंद यादव ने कहा, ‘‘युवा क्रांति यात्रा के दौरान युवाओं की तरफ से मोदी जी से कुछ सवाल पूछे गए। पहला सवाल था कि हर साल दो करोड़ लोगों को रोजगार देने के वादा का क्या हुआ? इस पर प्रधानमंत्री और सरकार जवाब दे। दूसरे सवाल में कृषि क्षेत्र के संकट, किसानों की खराब होती स्थिति की जानकारी मांगी गई। वहीं, दलितों और अल्पसंख्यकों पर हमले बढ़े हैं, लेकिन सरकार चुप क्यों है?’’
तालकटोरा स्टेडियम में हुआ यात्रा का समापन : युवा कांग्रेस के प्रवक्ता अमरीश रंजन पांडे ने बताया कि युवा क्रांति यात्रा का समापन तालकटोरा स्टेडियम में हुआ। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी पार्टी की युवा इकाई द्वारा आयोजित युवा क्रांति यात्रा के आखिरी दौर में पहुंचने पर संगठन को बधाई दी। राहुल ने ट्वीट में लिखा, ‘‘मैं युवा कांग्रेस को युवा क्रांति यात्रा के लिए बधाई देता हूं। उन्होंने 46 दिनों में 22,000 किलोमीटर का सफर तय करके मोदी सरकार की विफलताओं और कांग्रेस की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया।’’
राहुल गांधी भी हुए शामिल : बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय युवा कांग्रेस ने ‘युवा क्रांति यात्रा’ निकाली। यह यात्रा 16 दिसंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी और 30 जनवरी को दिल्ली में समाप्त हुई। तालकटोरा स्टेडियम में रैली के समापन समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला।

