Indian Railways के सिस्टम में चूक का एक मामला सामने आया है। दरअसल रेलवे द्वारा पिछले 2 माह से कैंसिल चल रही ट्रेन में टिकट कंफर्म दे दिया गया। जब यात्री ट्रेन पकड़ने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचे, उस वक्त पता चला कि जिस ट्रेन का वह इंतजार कर रहे हैं, वह पिछले 2 माह से कैंसिल चल रही है। वहीं रेलवे स्टेशन के कर्मचारी भी कैंसिल ट्रेन का कंफर्म टिकट देखकर चकरा गए। जागरण की एक खबर के अनुसार, बिहार के अमरपुर नालन्दा निवासी अवधेश कुमार ने अपनी पत्नी और भाभी के साथ कुंभ स्नान हेतु इलाहाबाद जाने के लिए बीती 2 फरवरी को हरनौत रेलवे स्टेशन से सीनियर सिटीजन श्रेणी में आरक्षित टिकट बुक कराया था।

खबर के अनुसार, टिकट वेटिंग लिस्ट में था। इसके बाद 18 फरवरी को आरएसी का मैसेज भी आया, फिर रेलवे द्वारा 19 फरवरी को यात्री को टिकट कंफर्म का मैसेज आया। मंगलवार को अवधेश कुमार अपने परिजनों के साथ बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन पहुंचा, जहां से उन्हें ट्रेन पकड़नी थी। लेकिन स्टेशन पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को पता चला कि जिस ट्रेन का कंफर्म टिकट उनके पास है, वो तो पिछले 2 माह से कैंसिल है और आगामी 17 मार्च तक कैंसिल रहेगी। इसके बाद पीड़ित यात्री अवधेश कुमार को टिकट कैंसिल कराने के लिए काफी देर तक भटकना पड़ा। आखिरकार यात्री का टिकट कैंसिल हुआ और उसकी टिकट की रकम भी वापस कर दी गई।

जांच में पता चला है कि तूफान एक्सप्रेस 15 दिसंबर से 17 मार्च तक के लिए रद्द कर दी गई है। इसकी जानकारी रेलवे द्वारा विज्ञापनों से भी दी गई है। छानबीन में पता चला कि उक्त ट्रेन हावड़ा से आगरा तक कैंसिल है। हालांकि आगरा से दिल्ली तक यह ट्रेन परिचालित हो रही है। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने रद्द ट्रेन का टिकट कटने के मामले की जांच की बात कही है। फिलहाल मामले की जांच शुरु हो गई है।