देश के इतिहास में शायद यह पहली बार होने जा रहा है जब आप चलती ट्रेन में भी आपको आराम से मसाज करवाने की सुविधा मिलेगी। इंडियन रेलवे यात्रियों के लिए जल्द ही यह सुविधा उपलब्ध करवाने जा रही है। रेलवे बोर्ड के मीडिया एवं संचार निदेशक राजेश बाजपेयी ने कहा कि पश्चिम रेलवे क्षेत्र के रतलाम मंडल ने इसका प्रस्ताव तैयार किया है। इस सुविधा से रेलवे को कमाई बढ़ने की भी उम्मीद है।

इन ट्रेनों में मिलेगी सुविधाः
अधिकारी के अनुसार रेलवे इंदौर से चलने वाली 39 रेलगाड़ियों में यह सेवा उपलब्ध कराएगा। इनमें देहरादून-इंदौर एक्सप्रेस (14317), नई दिल्ली-इंदौर इंटरसिटी एक्सप्रेस (12416) और इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस (19325) भी शामिल हैं। बाजपेयी ने कहा, ‘यह रेलवे के इतिहास में पहली बार होगा कि यात्रियों के आराम को ध्यान में रखते हुए उन्हें चलती रेलगाड़ी में मसाज की सुविधा दी जाएगी। इससे न केवल रेलवे की अतिरिक्त आय होगी बल्कि यात्रियों की संख्या में भी इजाफा होगा।’

National Hindi News, 8 JUNE 2019 LIVE Updates: दिनभर की खबरें जानने के लिए यहां क्लिक करें

रेलवे को कमाई बढ़ने का अनुमानः उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार है जब इस तरह का कोई समझौता किया गया है। बाजपेयी ने कहा, ‘इससे रेलवे को सालाना 20 लाख रुपए की आय होने की उम्मीद है। 20 हजार अतिरिक्त यात्रियों के चलते अतिरिक्त टिकट बिक्री बढ़ने से सालभर में 90 लाख रुपए की आय बढ़ने का अनुमान है।

Bihar News Today, 8 june 2019: कानून-व्यवस्था को लेकर CM नीतीश सख्त, IG-DIG को निर्देश- महीने में 10 दिन फील्ड में बिताएं

जानिए कितना होगा मसाज चार्जः उन्होंने कहा कि इस सेवा को 15 से 20 दिनों में शुरू कर दिया जाएगा। यह सेवा सुबह 6 से रात 10 बजे के बीच मिलेगी। यात्रियों को सिर और पैर की मालिश के लिए प्रत्येक के लिए 100 रुपए देने होंगे। इसके लिए हर रेलगाड़ी में तीन से पांच मसाज करने वाले यात्रा करेंगे। रेलवे उन्हें पहचान पत्र जारी करेगा।