बिहार के भागलपुर से होकर जाने वाली कुछ ट्रेनों को रद्द करने और कुछ का रूट बदले जाने से रेल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में अगर आप यात्रा का प्लान बना रहे हैं तो इस बात को ध्यान में रखें। दरअसल, पूर्व रेलवे और पूर्व मध्य रेलवे ने जानकारी दी है कि 20 से 29 सितंबर तक इस रूट पर चलने वाली 24 ट्रेनों को फिलहाल रद्द कर दिया गया है। वहीं, 36 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। समस्या सिर्फ इतनी सी नहीं है। दरअसल, भागलपुर की लाइफ लाइन समझी जाने वाली विक्रमशिला सेतु की मरम्मत का काम भी चल रहा है। इस वजह से इस पर 28 सितंबर से 15 अक्तूबर तक वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। जाहिर है कि ट्रेनों के बाद सड़क परिवहन पर लगी इस बंदिश का सीधा असर आम मुसाफिरों पर पड़ेगा। विक्रमशिला सेतु गंगा नदी पर बना है।
सोमवार को पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर से जारी अधिसूचना के मुताबिक मालदा रेल डिवीजन के जमालपुर स्टेशन और आसपास नन-इंटरलॉकिंग आरआरआई काम की वजह से ट्रेनों का परिचालन रोका गया है। इनमें पैसेंजर साधारण , एक्सप्रेस , सुपरफास्ट , मेल ट्रेनें है। रेल यात्री संघ के अध्यक्ष विष्णु खेतान कहते इसकी वजह से मुसाफिरों को बड़ी दिक्कत होगी। इन ट्रेनों में कई महत्वपूर्ण ट्रेनें है। मिसाल के तौर पर 13023/13034 हावड़ा -गया / गया -हावड़ा एक्सप्रेस , 13414 / 13416 मालदा टाउन- पटना/ पटना- मालदा टाउन एक्सप्रेस, 13419/13420 भागलपुर-मुजफ्फरपुर/ मुजफ्फरपुर-भागलपुर जनसेवा एक्सप्रेस , 13401/13402 भागलपुर-दानापुर/ दानापुर- भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस सरीखी ट्रेनें रद्द रहेगी।
वहीं 12253/ 12254 यशवंतपुर – भागलपुर/भागलपुर-यशवंतपुर , 12335/12336 भागलपुर-लोकमान्य तिलक/ लोकमान्य तिलक- भागलपुर , 12367/12368 भागलपुर आनंदविहार/आनंदविहार- भागलपुर विक्रमशिला सुपरफास्ट , ज़मालपुर के बजाए साहेबगंज होकर चलेगी। 13429/13430 मालदा टाउन आनंदविहार/ आनंदविहार- मालदा टाउन, 13483/13484 मालदा टाउन-दिल्ली / दिल्ली-मालदा टाउन फ़रक्का एक्सप्रेस , 14055/14056 डिब्रूगढ़ – दिल्ली/दिल्ली-डिब्रूगढ़ मेल कटिहार-बरौनी भाया पटना चलेगी। भागलपुर से सूरत जाने आनेवाली 22947/22948 एक्सप्रेस ट्रेन भाया बांका- क्युल होकर चलाई जाएगी। इसी तरह 14003/14004 मालदा टाउन-नईदिल्ली/नईदिल्ली-मालदा टाउन 22405/22406 भागलपुर -नईदिल्ली/नईदिल्ली- भागलपुर एक्सप्रेस ट्रेन पटना तक ही आएगी और वहीं से नई दिल्ली जाएगी। और भी कई ट्रेनों की आवाजाही में बदलाव किया गया है।

