तमिलनाडु के रास्ते लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के आतंकवादियों के घुसपैठ करने की खुफिया जानकारी मिलने की बात सामने आ रही है। इसके मद्देनजर भारतीय नौसेना ने समुद्री क्षेत्र एवं तटीय इलाकों में अलर्ट जारी किया है। रक्षा प्रवक्ता ने शनिवार (24 अगस्त) को ‘पीटीआई’ को बताया, ‘खुफिया सूचना के आधार पर भारतीय नौसेना समुद्र में और तटीय इलाकों में स्थिति पर पैनी नजर बनाए हुए है।’ लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों के राज्य में घुसपैठ की खुफिया जानकारी मिलने के बाद समूचे तमिलनाडु में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

आतंकवादियों के शहर की ओर बढ़ने की खबरः कोयंबटूर के पुलिस आयुक्त सुमित शरण ने शुक्रवार को कहा था कि आतंकवादियों के शहर की ओर बढ़ने की सूचना मिलने के बाद यहां हाई अलर्ट कर दिया गया है। बता दें कि अधिकारियों ने बताया कि ऐसी रिपोर्ट मिली थी कि लश्कर के छह आतंकवादी श्रीलंका से समुद्र के रास्ते राज्य में घुसपैठ कर विभिन्न शहरों में जा सकते हैं, जिसके बाद राज्य में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

Arun Jaitley Demise News Live Update: नहीं रहे अरुण जेटली के निधन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अनुछेद 370 के हटने के बाद ऐसी आशंका थीः बता दें कि अनुछेद 370 के जम्मू-कश्मीर से हटाए जाने के बाद देश में ऐसी आतंकवादियों के घुसपैठ और हमले की आशंका जताई जा रही थी। इसको देखते हुए सुरक्षा को और भी चाक चौबंद की जा रही है।

National Hindi News, 24 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें

[bc_video video_id=”6003812502001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

Weather Forecast for States Today Live Updates: मौसम से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

केरल में भी अलर्ट जारीः तमिलनाडु के के साथ केरल में भी अलर्ट जारी किया गया है। केरल के डीजीपी लोकनाथ बेहेरा ने जिला पुलिस प्रमुखों को समूचे राज्य में अत्यंत सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है। बता दें कि इस सूचना के बाद देश के अलग अलग जगहों पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए नौसेना के साथ सेना को भी अलर्ट किया गया है।