Jammu-Kashmir पर भारत पर सरकार के ऐतिहासिक फैसले के बाद सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत की एक तस्वीर सामने आई है। इंडियन आर्मी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से जारी की गई इस तस्वीर में लिखा है, ’30 और 31 अगस्त को कश्मीर यात्रा के दौरान नियंत्रण रेखा (LoC) के पार पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) की तरफ देखते सेना प्रमुख। ऑपरेशन संबंधी तैयारियां।’ कश्मीर से जुड़े आर्टिकल 370 के अधिकांश प्रावधानों में व्यापक बदलाव के बाद अब सोशल मीडिया पर भी लोग कह रहे हैं कि अब पीओके की बारी है।

बड़े फैसले के बाद पहला कश्मीर दौराः बता दें कि जम्मू-कश्मीर राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने और विशेष राज्य का दर्जा हटाए जाने के बाद सेना प्रमुख की यह पहली कश्मीर यात्रा थी। जनरल रावत ने नियंत्रण रेखा के करीब स्थित गांवों के लोगों से भी मुलाकात की और सेना के जवानों का मनोबल बढ़ाने के लिए हालात से निपटने के लिए उनकी तारीफ की। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में 5 अगस्त से ही सुरक्षा बल मुस्तैदी से डटे हुए हैं। इस दौरान पाकिस्तान की तरफ से भी सीजफायर का उल्लंघन करने और आतंकियों की घुसपैठ कराने की कोशिश के मामले सामने आए हैं।

National Hindi News, 01 September 2019 LIVE Khabar Updates: देश-दुनिया की खबरों के लिए क्लिक करें

Weather Forecast Today Live Updates:अपने राज्य के मौसम का हाल जानने के लिए यहां क्लिक करें

पाकिस्तान में बौखलाहट बढ़ती जा रहीः कश्मीर पर मोदी सरकार के फैसले से पाकिस्तान में बौखलाहट है। पाकिस्तान सरकार को सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि वैश्विक मोर्चे पर भी मुंह की खानी पड़ी है। अमेरिका ने भी हस्तक्षेप से इनकार कर दिया है, वहीं भारत के कदम की दुनियाभर में तारीफ हुई है। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान ने लंबे समय से कश्मीर के एक हिस्से पर अवैध कब्जा कर रखा है, इस हिस्से को हम पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के नाम से जानते हैं। इस इलाके के लोगों में पाकिस्तान सरकार के प्रति भारी असंतोष है जो समय-समय पर सामने आता रहता है।