पंजाब सेक्टर (Punjab Sector) में बुधवार को अनजाने में सीमा सुरक्षा बल (BSF) का एक जवान पाकिस्तानी सीमा (Pakistan Border) में प्रवेश कर गया और फिर जवान को पाकिस्तानी रेंजर्स (Pakistan Rangers) ने पकड़ लिया। अभी तक बीएसएफ जवान को पाकिस्तानी रेंजर्स ने वापस नहीं किया है। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “जवान घने कोहरे के कारण गलती से दूसरी तरफ चला गया और बुधवार सुबह बेहद ख़राब विजिबिलिटी के कारण उसे पाकिस्तानी रेंजर्स ने पकड़ लिया। बीएसएफ और पाक रेंजर्स संपर्क में हैं और रिहाई पर अपडेट का इंतजार है।”
पंजाब के अबोहर सेक्टर में पिछले हफ्ते एक दिसंबर को भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर जीरो लाइन चेकिंग के दौरान एक जवान के दूसरी तरफ चले जाने के बाद यह इस तरह की दूसरी घटना है। हालांकि उस जवान को पाकिस्तान ने वापस सौंप दिया था। इसके लिए फ्लैग मीटिंग हुई थी और उसके बाद उसी दिन रेंजर्स ने बीएसएफ को सौंपा था।
1 दिसंबर को पंजाब के अबोहर सेक्टर में पाकिस्तान की सीमा में बीएसएफ के जवान ने गलती से सरहद पार कर ली थी। इसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू हुआ और फिर 8 जवानों की टीम को भेजा गया था। जवानों की टीम फेंसिंग की दूसरी तरफ गईं, तब पता चला कि धुंध की वजह से एक जवान गलती से पाकिस्तान के इलाके में चला गया। जवान को पाक रेंजर्स से हिरासत में ले लिया था। लेकिन इसके बाद बीएसएफ और पाक रेंजर्स के अफसरों की फ्लैग मीटिंग हुई और फिर जवान को सौंपे जाने पर सहमती बनी।
बता दें कि कुछ दिन पहले पंजाब के अमृतसर में सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने एक पाकिस्तानी ड्रोन (Pakistani Drone) को मार गिराया। ये ड्रोन भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा था। लेकिन जैसे ही भारतीय जवानों की नजर इसपर पड़ी, तुरंत जवानों ने इसे मार गिराया। वहीं इसके बाद बीएसएफ ने क्षेत्र की घेराबंदी की और फिर जांच एजेंसियों को सूचना दी गई।
वहीं पाक ड्रोन को मार गिराने के लिए बीएसएफ के डीआईजी गुरदासपुर प्रभाकर जोशी ने बीएसएफ के जवानों को सम्मानित किया, जिन्होंने पंजाब के अमृतसर में गांव चाहरपुर के पास आईबी की बाड़ के भारतीय हिस्से में एक खेत में सफेद रंग की पॉलीथीन में एक संदिग्ध वस्तु के साथ एक हेक्साकॉप्टर लाया था।