Air Strike on Pakistan: विदेश मंत्रालय ने जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकाने पर एयर स्ट्राइक की पुष्टि कर दी है। इस कार्रवाई में अजहर मसूद के रिश्तेदार के मारे जाने की भी खबर है। विदेश सचिव वीके गोखले ने बताया कि इस हमले में जैश का सबसे बड़ा आतंकी कैंप ध्वस्त कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जैश के आतंकी दोबारा फिदायीन हमला करने की तैयारी में थे, जिसकी सूचना मिलते ही उनका ठिकाना तबाह कर दिया गया। बता दें भारतीय वायुसेना ने सोमवार देर रात करीब 3:30 बजे जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई की। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, 12 मिराज 2000 विमानों ने बालाकोट में आतंकी लॉन्च पैड्स पर 1000 किलो के बम गिराए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हमले में जैश के कंट्रोल रूम तबाह हो गए। वहीं, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस संबंध में एक फेसबुक पोस्ट किया है। उन्होंने एयर स्ट्राइक को चुनावी स्टंट करार दिया।
10 दिन बाद लिया था उरी का बदला : बता दें कि 18 सितंबर 2016 को पाकिस्तानी आतंकियों ने उरी में हमला किया था। इसमें 18 जवान शहीद हो गए थे। इस हमले के 10 दिन बाद 29 सितंबर को भारतीय सेना ने पाकिस्तानी में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की थी।
देश में खुशी की लहर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने के बाद पूरे देश में खुशी की लहर है। राहुल गांधी ने ट्वीट करके वायुसेना को सैल्यूट किया है। वहीं, उमर अब्दुला, कैलाश विजयवर्गीय सरीखे तमाम नेताओं ने वायुसेना को बधाई दी है। इस घटना के बाद पाकिस्तान में बेचैनी है, इसलिए एलओसी के आसपास के इलाके को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
बालाकोट में भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले की साजिश बालाकोट में ही रची गई थी। इसके चलते यहां एयर स्ट्राइक की गई।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय वायुसेना ने बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर कुल 6 बम गिराए। इससे जैश-ए-मोहम्मद का सबसे बड़ा ट्रेनिंग सेंटर ध्वस्त हो गया। इस कार्रवाई में कई आतंकियों के मारे जाने की खबर है।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक फेसबुक पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने भारतीय वायुसेना की ओर से किए जा रहे एयर स्ट्राइक को चुनावी स्टंट करार दिया। इमरान ने लिखा कि एयर स्ट्राइक को चुनाव में फायदा पाने के लिए अंजाम दिया गया है।
बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर भारतीय वायुसेना ने करीब 21 मिनट तक बमबारी की। इस दौरान जैश के कई ठिकाने ध्वस्त किए गए। इनमें जैश का सबसे बड़ा ट्रेनिंग सेंटर भी शामिल है। वायुसेना की कार्रवाई में कई आतंकियों के मारे जाने की भी खबर है।
जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर भारतीय वायुसेना की स्ट्राइक पर पाकिस्तानी संसद में जमकर हंगामा हुआ है। यहां सांसदों ने इमरान खान सरकार की कड़ी आलोचना की और शेम-शेम के नारे भी लगाए।
भारत ने बालाकोट पर की गई एयर स्ट्राइक की जानकारी दूसरे देशों को भी दे दी है। इस संबंध में भारत ने एक डोजियर तैयार किया था। वहीं, पाकिस्तान इस मामले की शिकायत संयुक्त राष्ट्र में करने की तैयारी कर रहा है।
विदेश मंत्रालय ने दावा किया है कि जैश-ए-मोहम्मद के ठिकाने पर हुई एयर स्ट्राइक के दौरान यह ध्यान रखा गया कि स्थानीय लोगों को कोई नुकसान न पहुंचे। इसके लिए पायलटों को खास निर्देश दिए गए थे।
जानकारी के मुताबिक, बालाकोट में जिस कैंप को तबाह किया गया है वहां आतंकियों की बड़े पैमाने पर ट्रेनिंग चल रही थी. सूत्रों का कहना है कि वहां 325 आतंकी और 25 कमांडो फिदायनी हमलावर तैयार कर रहे थे. इसकी खुफिया जानकारी मिलने के बाद उस कैंप को टार्गेट किया गया. इस कार्रवाई में 350 आतंकियों के मारे जाने की सूचना है.
भारतीय विदेश मंत्रालय ने बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की पुष्टि कर दी है। इसके बाद पाकिस्तान में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है और मीटिंग का दौर शुरू हो गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ट्रेनिंग कैंप पर भारतीय वायुसेना की कार्रवाई के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल वॉर रूम में ही मौजूद थे।
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इस हमले के बाद पाकिस्तान के एफ16 विमानों ने जवाबी कार्रवाई करने की कोशिश की थी, लेकिन भारतीय वायुसेना का फॉर्मेशन देखकर उन्हें पीछे हटना पड़ा।
भारतीय वायुसेना के मुताबिक, खुफिया एजेंसियों से सूचना मिली थी कि जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी भारत में फिदायीन हमले की तैयारी में थे। यह सूचना मिलते ही उनके ठिकानों पर बमबारी की गई और हमला होने से पहले ही उनका ठिकाना ध्वस्त कर दिया गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर भारतीय सेना की बमबारी के बाद पाकिस्तान ने कच्छ में निगरानी के लिए एक ड्रोन भेजा था। इसे भारतीय सेना ने ध्वस्त कर दिया।
भारतीय सेना ने दावा किया है कि सोमवार देर रात पाकिस्तान में हुई एयर स्ट्राइक में जैश-ए-मोहम्मद के कई आतंकी और कमांडर ढेर हो गए हैं। बता दें कि भारतीय सेना ने सोमवार देर रात करीब 3:30 बजे पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में घुसकर जैश के कई ठिकानों को ध्वस्त कर दिया।
भारतीय वायुसेना ने कहा है कि जैश-ए-मोहम्मद 20 साल से पाकिस्तान में सक्रिय है। उसने भारतीय संसद पर भी हमला किया था। इसके बाद पुलवामा में भी आतंकी हमले को अंजाम दिया। इसके चलते बालाकोट, चिकोटी और मुजफ्फराबाद में जैश के ठिकानों को ध्वस्त किया गया।
पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक को लेकर भारतीय वायुसेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई है। सेना ने कहा है कि आतंकवाद के खिलाफ भारत ने कड़ा कदम उठाया है। इसके तहत जैश के ठिकानों को नेस्तनाबूद किया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर भारतीय सेना की बमबारी के बाद पाकिस्तान ने कच्छ में निगरानी के लिए एक ड्रोन भेजा था। इसे भारतीय सेना ने ध्वस्त कर दिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान के बालाकोट, चिकोटी और मुजफ्फराबाद में बने जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर हमला करने के लिए 12 मिराज 2000 विमान आगरा और बरेली एयरबेस से गए थे। इन्होंने रविवार देर रात करीब 3:30 बजे एलओसी पार जाकर बमबारी की। इस हमले में 200-300 आतंकियों के मारे जाने की खबर है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय वायुसेना के हमले में जैश-ए-मोहम्मद के 200 से 300 आतंकियों के मारे जाने की खबर है। बताया जा रहा है कि सेना ने पाकिस्तान के 3 शहरों में बने जैश के ठिकानों पर बमबारी की। हर ठिकाने में जैश के 50 से 100 आतंकियों के होने की जानकारी मिली है।
भारतीय वायुसेना ने सोमवार देर रात करीब 3:30 बजे पाकिस्तान में घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर बमबारी की। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह कार्रवाई करीब 21 मिनट चली, जिसमें 200-300 आतंकियों के मारे जाने की खबर है। इस हमले के बाद वायु सेना ने आगामी रणनीति बनानी शुरू कर दी है, जिसके लिए मीटिंग चल रही है।
पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई सीसीएस की बैठक 45 मिनट बाद खत्म हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बैठक में पाकिस्तान की जवाबी कार्रवाई को लेकर होने वाली तैयारियों पर चर्चा की गई।
पाकिस्तानी सेना के मेजर जनरल आसिफ गफूर ने भारतीय वायुसेना की ओर से जैश-के-ठिकानों पर हमला होने की बात कबूल की है। उन्होंने हमले से हुए नुकसान के फोटो भी जारी किए हैं। बता दें कि रविवार देर रात पाकिस्तान ने दावा किया था कि भारतीय वायु सेना के विमान उसकी सीमा में घुसे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय वायुसेना के 12 मिराज 2000 जेट्स पाकिस्तान की सीमा में रविवार देर रात घुसे। उन्होंने रात करीब 3:30 बजे जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर बमबारी की और करीब 21 मिनट में अपनी पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया।
पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक को लेकर परेश रावल ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, ‘‘यह बहुत ही खूबसूरत सुबह है। इसके लिए धन्यवाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सर और हमारी भारतीय सेना। जय हो...’’
पाकिस्तान में घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर भारतीय कार्रवाई की जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी तारीफ की है। उन्होंने कहा कि अगर यह सच है तो बहुत बड़ी स्ट्राइक है।
बीजेपी सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत ने भारतीय वायुसेना की ओर से की गई एयर स्ट्राइक पर कहा है कि यह मोदी का हिंदुस्तान है। घर में घुसेगा भी और मारेगा भी। खून के एक-एक कतरे का हिसाब होगा। ये तो शुरुआत है।
पाकिस्तान में भारतीय वायु सेना की एयर स्ट्राइक के बाद पीएम मोदी के नेतृत्व में सीसीएस की मीटिंग शुरू हो गई है। इसमें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, गृह मंत्री राजनाथ सिंह और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण भी मौजूद थे।
पाकिस्तान के बालाकोट, चिकोटी और मुजफ्फराबाद में जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों हुई एयर स्ट्राइक के बाद भारत-पाक सीमा पर हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। बता दें कि भारत की इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तान में हड़कंप मचा हुआ है।
भारतीय वायुसेना की ओर से पाकिस्तान की सीमा में घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर हुए बमबारी को लेकर कुछ ही देर में रक्षा मंत्री और गृह मंत्री की मीटिंग होगी। बता दें कि भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान के बालाकोट, चिकोटी और मुजफ्फराबाद में बमबारी की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर रविवार देर रात करीब 3:30 बजे एयर स्ट्राइक की गई। यह वही टाइमिंग है, जब पुलवामा में आतंकी हमला हुआ था। पुलवामा में 14 फरवरी को दोपहर करीब 3:30 बजे आतंकी हमला हुआ था।
पाकिस्तानी सीमा से सटे जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर भारतीय एयर स्ट्राइक को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने वायुसेना के जवानों को सलाम किया है। इस संबंध में उन्होंने ट्वीट करके भारतीय वायुसेना को बधाई दी।
पाकिस्तानी सीमा से सटे जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर भारतीय एयर स्ट्राइक को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने वायुसेना के जवानों को सलाम किया है। इस संबंध में उन्होंने ट्वीट करके भारतीय वायुसेना को बधाई दी।
पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर हुई एयर स्ट्राइक के बारे में एनएसए अजीत डोभाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पूरी जानकारी दी है। बता दें कि 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी ने सेना को एक्शन लेने की खुली छूट दी थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर हमला करने के लिए भारतीय वायु सेना के मिराज जेट्स पाकिस्तानी सीमा में 80 किलोमीटर अंदर तक घुसे थे। उन्होंने बालाकोट, चिकोटी और मुजफ्फराबाद में बमबारी की है।
पाकिस्तान में जैश के ठिकानों पर भारतीय सेना के हमले से देश के लोगों में उत्साह है। बीजेपी दिल्ली के प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने इस हमले पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘‘यह तो झांकी है...’’
भारतीय वायुसेना ने रविवार देर रात करीब 3:30 बजे पाकिस्तान के बालाकोट, चिकोटी और मुजफ्फराबाद में बमबारी की। इसमें जैश-ए-मोहम्मद का अल्फा-3 कंट्रोल रूम तबाह होने की जानकारी मिल रही है। यह हमला 12 मिराज 2000 जेट्स ने किया।
पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर भारतीय वायुसेना के हमले पर बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद की समस्या काफी बड़ी है। यह सिर्फ एक बार बमबारी करने से खत्म नहीं होगी। जैश के ठिकाने तबाह करने को लेकर उन्होंने कहा कि ये तो सिर्फ शुरुआत है।
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले के 12 दिन बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर हवाई हमला किया। रविवार देर रात पाकिस्तान ने अपनी सीमा में भारतीय विमानों के घुसने की पुष्टि की। साथ ही, हमले के फोटो भी जारी किए।