राजस्थान में सियासी संकट के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबियों पर आयकर विभाग का शिकंजा कसना शुरू हो गया है। एक तरफ जहां सचिन पायलट की बगावत के बाद अशोक गहलोत अपनी सरकार बचाने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ उनके करीबियों के यहां आयकर विभाग ने छापेमारी कर नोटिस जारी किए हैं। इसके अलावा जिस होटल में कांग्रेसी MLA ठहरे हुए हैं उसके मालिक को भी आयकर विभाग ने नोटिस दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आयकर विभाग ने इनके घर से भारी मात्रा में ज्वैलरी भी बरामद की है। इसके अलावा इनके कई लॉकर भी आयकर विभाग के संज्ञान में आए हैं। आयकर विभाग जब्त रकम, ज्वैलरी और लॉकर में बरामद धन की गणना कर रहा है। आयकर विभाग ने रतनकांत शर्मा, सुनील कोठारी, राजीव अरोड़ा और धर्मेंद्र राठौर को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है। ये सभी लोग राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी हैं। सभी को आयकर की धारा 131 के तहत नोटिस भेजा गया गया है।

कूकस स्थित फेयरमाउंट होटल में सभी कांग्रेसी विधायकों को रोका गया है। इस होटल के मालिक रतनकांत शर्मा गहलोत के बेहद करीबी माने जाते हैं। आकार विभाग ने शर्मा को नोटिस दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आयकर विभाग ने रेड के दौरान फेयरमाउंट होटल से 96 करोड़ रुपये बरामद किए थे। शर्मा के अलावा आयकर विभाग ने आम्रपाली ज्वलैर्स के मालिक राजीव अरोड़ा को भी नोटिस दिया गया है। राजीव राजस्थान कांग्रेस के उपाध्यक्ष भी हैं। राजीव के अलावा अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत के मित्र धमेंद्र राठौड़ और सुनील कोठारी को भी नोटिस दिया गया है।’

आयकर विभाग ने अरोड़ा के सी-स्कीम आवास, एमआई रोड़ स्थित शोरूम सहित पांच ठिकानों पर छापेमारी की गई थी। वहीं र्मेंद्र राठौड़ के सोमदत्त मार्ग स्थित फ्लैट पर रेड हुई थी। आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक आयकर ने इनके घर से भारी मात्रा में नगदी बरामद की है, इसके अलावा इनके यहां से ज्वैलवरी, नगदी निवेश, अचल संपत्तियों का भी पता चला है। बता दें आयकर विभाग ने 14 जुलाई को दिल्ली-मुंबई और राजस्थान के अलग अलग जगहों पर इन लोगों के 43 ठिकानों पर छापा मारा था।