Income Tax Crackdown On Illegal Property: पूर्व महापौर समेत एक दर्जन लोगों के 25 ठिकानों पर आयकर विभाग का तीन दिन से जारी छापेमारी में तकरीबन एक करोड़ रुपये नकद और करोड़ों की जमीन के कागजात, सोने-चांदी और हीरे के आभूषण जब्त किए गए है। छापामारी आज भी जारी रहने की संभावना है। एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि बेनामी संपत्ति के कागजात के अलावा कम्प्यूटर के पेन ड्राइव, हार्डडिस्क खंगाली जा रही है। भागलपुर के पूर्व उपमहापौर राजेश वर्मा समेत एक दर्जन लोगों के 25 व्यापारिक घरानों और प्रतिष्ठानों पर आयकर महकमा के अधिकारियों ने बुधवार सुबह छापामारी शुरू की थी, जो शुक्रवार को भी जारी रही।
जिन ठिकानों पर छापेमारी की गई है, उनके तार पूर्व उपमहापौर राजेश वर्मा और उनके परिवार से जुड़े है। सभी ठिकानों पर करोड़ों के अघोषित निवेश के कागजात मिले है। चार स्थानों सुलतानगंज के शिवम चौधरी, भागलपुर के जानी संथालिया, रवि जालान और राकेश शर्मा के ठिकानों पर आयकर छापेमारी का काम पूरा हो चुका है। शिवम चौधरी के घर आठ लाख रुपये नकद, उनके पेट्रोल पंप पर करीब 70 लाख रुपये का अघोषित लेनदेन और करीब 20 लाख का निवेश सामने आया है। वहीं चार्टड एकाउंटेंट रवि जालान के घर से करीब 25 लाख रुपए नकद व जमीन में निवेश के कागजात मिले है। जानी संथालिया और राकेश शर्मा के घरों से भी राजेश वर्मा या उनके परिवार से जुड़े निवेश के कागजात आयकर अधिकारियों ने जब्त किए है।
वहीं राजेश वर्मा के घर व प्रतिष्ठानों से करीब 28 लाख रुपये नकद, करोड़ों रुपए के जेवरात, जमीन की खरीद के कागजात मिले है। आयकर अधिकारियों के पास अघोषित करोड़ों रुपए के निवेश की पक्की सूचना है। इनके मोबाइल और लैंडलाइन फोन महीनों से सर्विसलांस पर ले रखे गए थे। राजेश वर्मा और इनके परिवार का किनसे-किनसे संबंध है, सभी रेकॉर्ड आयकर महकमा के पास मौजूद है। सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम और बाकायदा सर्च वारंट के साथ आए थे।
छापा मारने आए अफसरों की गाड़ियों पर लिखा था नमामि गंगे
छापामारी टीम के सदस्य पटना से करीब पच्चीस गाड़ियों से पटना से आए है। सभी गाड़ियों पर नमामि गंगे का स्टिकर चस्पा है। ताकि किसी को संदेह न हो सके। इनके साथ सीआरपीएफ के जवान भी है। जो छापे वाले स्थान पर तैनात है। छापेमारी में भारी मात्रा में आयकर की चोरी का मामला पकड़ाया है।
राजेश वर्मा और इनके परिवार के नाम से भागलपुर के पांच ठिकानों के अलावे पूर्णिया और झारखंड के देवघर और पश्चिम बंगाल के कोलकाता शोरूम पर भी आयकर के छापे एक साथ डाले गए है। राजेश वर्मा चिराग पासवान की लोजपा से भागलपुर सीट से बिहार विधान सभा का चुनाव 2020 में लड़ चुके है। लेकिन ये शिकस्त खा गए थे।
राजेश वर्मा के परिवार का हरिओम लक्ष्मी नारायण के नाम से ज्वेलरी का शोरूम है। इसी नाम से भागलपुर के सोनापट्टी, खलीफाबाग, तिलकामांझी जाने वाली सड़क पर, पूर्णिया और देवघर व कोलकाता में भी बड़े शोरूम है। इसके अलावे एपार्टमेंट और जमीन का भी कारोबार है।
जि लोगों के यहां छापामारी चल रही है, उनमे भागलपुर पंचवटी होटल के मालिक दिलीप राय, अनिकेत राय, नाथनगर के विजय यादव, वैजानी के सुदर्शन सिंह, परबत्ती के मिथिलेश यादव भी शामिल हैं। इनके व्यापारिक ताल्लुक राजेश वर्मा से है। इनके ठिकानों पर भी लाखों की नकद रकम और कागजात मिले है।