लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चल रही गहमागहमी के बीच कर्नाटक की कुमारस्वामी सरकार में मंत्री सी पुट्टाराजू के घर पर आयकर विभाग ने गुरूवार को ( 28 मार्च) छापा मारा है। आयकर विभाग ने हसन, मांड्या और मैसूर स्थित कई ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की है। इसके अलावा लोक निर्माण विभाग (PWD) और सिंचाई विभाग के 17 ठेकेदारों और 7 अधिकारियों के ठिकानों पर भी आयकर विभाग ने छापेमारी की है। बता दें कि हाल ही में सीएम कुमारस्वामी ने दावा किया था कि राज्य में आयकर छापे डालने के लिए देश के विभिन्न इलाकों से सीआरपीएफ को यहां लाया गया है।
कौन हैं सी पुट्टाराजू : बता दें कि पुत्तराजू कर्नाटक की कांग्रेस और जेडीएस की साझी सरकार में लघु सिंचाई मंत्री हैं। उन्हें सीएम कुमारस्वामी का करीबी माना जाता है। वो मांड्या जिले के प्रभारी मंत्री भी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आयकर अधिकारियों और सीआरपीएफ जवानों ने मांड्या स्थित उनके घर के अलावा मैसूर में उनके भतीजे के घर पर भी छापे मारे। जेडीएस नेता पुट्टाराजू ने एक निजी समाचार चैनल को बताया कि आयकर विभाग की तीन टीमों और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) र्किमयों ने मांड्या में उनके चिन्नाकुरली आवास और उनके एक रिश्तेदार के मैसूर स्थित आवास पर छापे मारे।
National Hindi News Today LIVE: दिन भर की खबरों की यहां क्लिक करें
कुमारस्वामी ने जाती थी आशंका: बता दें कि सीएम कुमारस्वामी ने एक दिन पहले ही ये आशंका जताई थी कि राज्य में कांग्रेस और जेडीएस के पदाधिकारियों पर छापेमारी की जा सकती है। उन्होंने कहा था कि पीएम नरेंद्र मोदी आयकर विभाग का बेवजह और गलत इस्तेमाल चुनाव के समय कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस के नेताओं को धमकाने के लिए कर रहे हैं। इसके बाद उन्होंने कहा था कि आयकर विभाग के छापे हमारे खास नेताओं के घर पर डाले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह केवल राजनीतिक बदले के लिए जा रहा है लेकिन हम झुकने वाले नहीं हैं।
गौरतलब है कि कुमारस्वामी ने आशंका जताई थी कि करीब 300 से ज्यादा आयकर विभाग के अधिकारी बेंगलुरु आ रहे हैं और शायद वे कल से छापेमारी शुरू कर देंगे। खास बात ये है कि आज ही आयकर विभाग ने कुमारस्वामी सरकार में मंत्री के घर छापा मारा है। सीएम का आरोप है कि केंद्र सरकार बदले की राजनीति कर रही है।