उत्तर प्रदेश में अपराधियों को पकड़ने और उन्हें सजा दिलाने में पुलिस प्रशासन पूरी तरह नाकाम नजर आ रहा है। आलम यह है कि बदमाश अब कानून व्यवस्था से भी नहीं डर रहे हैं। ताजा मामला यूपी के अमेठी जिले का है। यहां कुछ बदमाशों ने एक सेना के जवान के पिता की धारदार हथियार से मार-मारकर हत्या कर दी। बदमाश यहीं नहीं रुके। उन्होंने जवान के घर में मौजूद भाभी को भी बेइंतहा पीटा। इस हमले के बाद महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका गंभीर हालत में इलाज चल रहा है।

बदमाश इस घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। हालांकि, पुलिस का कहना है कि उसने आरोपियों को पकड़ लिया है। मामला संग्रामपुर थाना क्षेत्र के शुकुलपुर गांव का है। बताया गया है कि बदमाशों और जवान के पिता- राजेंद्र मिश्रा का जमीन को लेकर विवाद था।

पुलिस अधीक्षक ख्याति गर्ग ने बताया कि राजेंद्र मिश्रा (55) का गांव के ही रहने वाले अशोक शुक्ला और अन्य लोगों से जमीन को लेकर विवाद था। बदमाशों के हमले में जान गंवाने वाले राजेंद्र के बेटे सूर्य प्रकाश जम्मू-कश्मीर के पुंछ में तैनात हैं। उन्होंने बताया कि उनके पिता की हत्या जमीन विवाद के चलते ही हत्या की गई। सर्किल ऑफिसर पीयूष कांत ने बताया कि उन्हें इस मामले में 21 जुलाई को शिकायत मिली। इसमें कहा गया कि छह पड़ोसियों ने घेर कर उनके पिता पर हमला किया और अस्पताल ले जाने के दौरान उनकी मौत हो गई। इस शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है। हमले में इस्तेमाल हुए लोहे और लकड़ी की रॉड भी बरामद कर ली गई हैं।

हाल ही में फेसबुक पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। इसमें सूर्य प्रकाश बिलखते हुए कहते हैं कि वे घटना के पवक्त पुंछ में तैनात थे। उन्होंने पुलिस पर भी आरोपियों पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया। हालांकि, पुलिस का कहना है कि पिछले आठ महीनों में हमसे कोई शिकायत नहीं की गई। हमने अभी उनसे बात की और उन्हें शांत कराया।