उत्तर प्रदेश पुलिस ने नौ दिनों में राज्य के धर्मांतरण विरोधी कानून लागू होने के बाद से अब तक पांच मामले दर्ज किया है। ये दोनों मामले पिछले 24 घंटों के भीतर दर्ज किए गए है। ये दोनों केस एक दूसरे के बिल्कुल विरोधाभासी हैं। यह दर्शाता है कि पुलिस कैसे नए धर्मांतरण रोधी कानून की मनमर्जी से व्याख्या कर रही है।

बरेली में शनिवार को पुलिस ने एक पिता की उस शिकायत को ही तवज्जो देने से इनकार कर दिया जिसमें वह कह रहा था कि उसकी बेटी ने धर्म परिवर्तन के बाद एक हिंदू व्यक्ति से शादी की है। पुलिस ने कहा कि इस मामले में महिला ने खुद गवाही दी है और इन दोनों की शादी कानून लागू होने से पहले सितंबर में हुई है। लेकिन रविवार को मुरादाबाद में, पुलिस ने धर्मांतरण विरोधी कानून के तहत एक मुस्लिम व्यक्ति को गिरफ्तार किया।

यह गिरफ्तारी पत्नी के उस बयान के बावजूद हुई जिसमें वह कह रही थी कि उन्होंने तो जुलाई में ही शादी की थी। पुलिस ने उस व्यक्ति के भाई को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। बरेली वाले मामले में पुलिस ने कहा कि उन्होंने उस महिला को उसके पति के घर पहुंचा दिया है। जबकि मुरादाबाद में पुलिस का कहना है कि महिला को राज्य सुरक्षा गृह में रखा गया है।

शनिवार को, 22 वर्षीय अलीशा के पिता, शाहिद मियां ने बरेली के प्रेम नगर पुलिस स्टेशन में एक प्राथमिकी दर्ज की थी। इसमें कहा गया था कि उनकी बेटी का तीन व्यक्तियों ने अपहरण कर लिया था। इनमें से एक फर्म का मालिक भी शामिल था जहां उसकी बेटी काम करती थी। एफआईआर में अलीशा के पति सिद्धार्थ सक्सेना, उसकी बहन चंचल और फर्म के मालिक मनोज कुमार सक्सेना का नाम शामिल था।

चंचल और अलीशा एक साथ काम करते थे। तीनों आरोपी बरेली के ही रहने वाले हैं। वहीं, मुरादाबाद वाले मामले में पुलिस का अलग ही रुख है। रविवार को पुलिस ने 22 वर्षीय राशिद अली को कांठ क्षेत्र में गिरफ्तार किया जब वह पिंकी (22) के साथ अपनी शादी का रजिस्ट्रेशन करवाने जा रहा था।

उनके साथ गए राशिद के भाई सलीम अली (25) को भी गिरफ्तार कर लिया गया। बिजनौर में रहने वाली पिंकी के परिवार ने पुलिस शिकायत में आरोप लगाया कि शादी के बाद राशिद द्वारा उसका जबरन धर्म परिवर्तन किया जा रहा था।

जबकि पत्रकारों से बात करते हुए, पिंकी ने कहा कि मेरी शादी 24 जुलाई को राशिद से हुई। मैं तब से मुरादाबाद के कांठ में रह रही हूं। मैं एक वयस्क हूं और मेरी इच्छा के अनुसार राशिद से शादी की है।