UP : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक युवक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने की जिद करते हुए पेड़ पर चढ़ गया। मामला गौतमपल्ली थाने के ठीक बगल का बताया जा रहा है। पेड़ पर चढ़े युवक को देख पुलिस सकते में आ गयी और उसे समझाकर किसी तरह नीचे उतारने की कोशिश में लग गयी।
पेड़ पर चढ़े युवक की मांग थी कि उसे मुख्यमंत्री योगी से मिलवाया जाए। मौके पर मौजूद पुलिस ने युवक के साथ काफी समझाइश के प्रयास किए और करीब दो घंटे की जद्दोजहद के बाद किसी तरह इस युवक को पेड़ से नीचे उतरने के लिए राजी कर लिया गया।
‘मैं यहां योगी जी के दर्शन करने आया हूँ’
पुलिस के काफी प्रयासो के बाद युवक पेड़ से नीचे उतर गया जिसके बाद पुलिस उसे अपने साथ ले गयी। पूछताछ में पता चला कि युवक का नाम कल्लू है और वह मुजफ्फरनगर का रहने वाला है। युवक ने पुलिस को बताया कि वह लखनऊ सीएम योगी से मिलने के इरादे से आया था। समझाइश के दौरान युवक ने पेड़ से कुछ कागज गिराए थे। इन कागजों पर लिखा था, ‘मैं यहां योगी जी के दर्शन करने आया हूं। जब तक योगी अपने कीमती समय में से मुझ गरीब से मिलने के लिए 10 मिनट क समय नहीं निकाल लेते तब तक भूखा रहकर भगवान भोलेनाथ का जाप करता रहूंगा। नीचे नहीं आऊंगा।
पेड़ के नीचे कंबल लेकर खड़ी थी पुलिस
पेड़ पर चढ़े युवक को देख वहां काफी भीड़ हो गयी थी। युवक के पास से मिले कागजों में कल्लू ने सीएम योगी से मिलने की मांग की थी। इस पर पुलिसकर्मियों ने उसे समझाते हुए आश्वासन दिया कि उसकी समस्याओं का समाधान कराया जाएगा लेकिन कल्लू करीब दो घंटे तक नीचे आने को राजी नहीं हुआ। उसका कहना था कि वह सीएम योगी का दर्शन करना चाहता है। उनका थोड़ा समय चाहता है। युवक की इस मांग पर नीचे मौजूद पुलिसकर्मी उसे आश्वासन देते हुए नीचे उतारने का प्रयास करते रहे। पुलिस पेड़ के नीचे कंबल लेकर खड़ी थी ताकि कहीं कल्लू पेड़ पर से अचानक कूद पड़े तो उसे बचाया जा सके। युवक ने कागज में लिखा था कि परेशान ना हों मैं कोई गलत कदम नहीं उठाऊंगा।