मध्यप्रदेश के भोपाल में बीती रात कमला नगर, टीटी नगर और श्यामला हिल्स थाना क्षेत्रों में बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान 50 से ज्यादा वाहनों के कांच फोड़ दिए गए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बदमाशों का ये उत्पात करीब दो घंटे चलता रहा और रात्रि गश्त में तैनात स्टाफ को इसकी भनक तक नहीं लगी। हालांकि बदमाशों की ये करतूत सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गईं। जिसके बाद इस मामले को लेकर सुबह कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायक पीसी शर्मा समेत स्थानीय लोगों ने कमला नगर थाने का घेराव किया। पुलिस ने 20 वाहनों में तोड़फोड़ की बात कही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अंबेडकर नगर निवासी कांग्रेस कार्यकर्ता नरेंद्र बोयत की कार का कांच भी बदमाशों ने तोड़ दिया था। इसके अलावा श्याम गुर्जर समेत कई अन्य के वाहनों में भी तोड़फोड़ की गई थी। इस मामले में कमला नगर पुलिस ने कोटरा निवासी हरजीत सिंह की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की है। दर्ज एफआईआर में विकास, मुकेश, शिव नारायण समेत अन्य लोगों के नाम भी जोड़े गए हैं। वाहनों में तोड़फोड़ की खबर मिलते ही कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा कमला नगर थाने गए। शर्मा ने आरोप लगाया है कि तोड़फोड़ करने वाले इन गुंडों को बीजेपी का प्रोटेक्शन है। उनका कहना है कि जहां-जहां तोड़फोड़ की गई, वहां बीजेपी वोट हासिल करने में नाकाम रही।

ये मामले कमला नगर, टीटी नगर और श्यामला हिल्स थाना क्षेत्रों के बताये जा रहे है। बदमाश रात दो से चार बजे के बीच तोड़फोड़ करते रहे। इलाकों में तोड़फोड़ की घटना के बाद से लोगों में रोष है। लोगों ने पुलिस की रात्रि गश्त पर भी सवाल उठाया है। बताया जा रहा है कि इस इलाके में गश्त की कमान डीएसपी विजय पुंज के पास थी।