राजस्थान के जयपुर से महिला के दुष्कर्म का मामला सामने आया है। बताया गया है कि यह घटना मंगलवार की है। यहां रेलवे स्टेशन पर राजधानी ट्रेन के एक कोच अटेंडेंट ने झांसा देकर महिला को गलत ट्रेन में बिठा लिया। इसके बाद जब उसे सफर के दौरान नींद आई, तो अटेंडेंट ने उसके साथ दुष्कर्म किया। बताया गया है कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है पूरा मामला?: सामने आया है कि बिहार के मुंगेर की रहने वाली यह महिला कुछ दिन पहले घर से भागकर राजस्थान पहुंच गई थी। यहां मंगलवार शाम को वो पटना जाने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंची। इसी रात 12 बजे दिल्ली से अहमदाबाद जा रही राजधानी एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर-2 पर पहुंची। जब युवती ने ट्रेन के कोच अटेंडेंट सुनील से पूछा कि क्या ट्रेन पटना जाएगी, तो उसने कहा कि ट्रेन तो अहमदाबाद जाएगी, लेकिन वह उसे पटना पहुंचा देगा।
महिला का कहना है कि सुनील की बातों में आकर वह राजधानी में चढ़ गई। सुनील ने उसे सेकंड एसी के अटेंडेंट केबिन में बैठा दिया। सफर के करीब 20 मिनट बाद ही उसे नींद आ गई। लेकिन जब आधे घंटे बाद युवती की नींद खुली, तो उसके शरीर पर कपड़े नहीं थे और मुंह पर भी कपड़ा बंधा था। बाद में सुनील ने उसे धमकाया और मामले पर चुप रहने के लिए कहा।
RPF जवान को हुआ शक, तब हुआ घटना का खुलासा: इसके बाद सुबह जब ट्रेन अहमदाबाद पहुंची, तो युवती स्टेशन से बाहर निकल कर ऑटो रिक्शा चालक से पटना जाने के बारे में पूछने लगी। इस पर करीब खड़े एक आरपीएफ जवान को शक हुआ। उसने महिला को थाने पहुंचाया और सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन को दी। पुलिस की पूछताछ में महिला ने बताया कि उसके साथ दुष्कर्म हुआ है। इसके बाद मेडिकल रिपोर्ट में भी रेप की पुष्टि हुई। पुलिस का कहना है कि उसने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।