मुंबई के ग्लैमरस वर्ल्ड में अक्सर शोषण के मामले सामने आते हैं ऐसे में एक और मामला सामने आया है टीवी की दुनिया से। दरअसल मुंबई में एक महिला ज्योतिषी ने एक टीवी एक्टर करण ओबेरॉय पर शादी का झांसा देकर रेप करने का आरोप लगाया है। शिकायत में महिला ने बताया कि आरोपी ने रेप का वीडियो बनाकर उसे बाद में ब्लैकमेल किया और उससे पैसों की मांग करने लगा। वही पुलिस ने आरोपी एक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि मामला मुंबई के ओशिवारा पुलिस थाने में दर्ज हुआ है।
कैसे हुए दोनों की मुलाकात: महिला ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि अक्टूबर 2016 में एक डेटिंग एप्लिकेशन के जरिए दोनों की बातचीत शुरू हुई और उसके बाद जल्द ही मुलाकात भी हुई। पीड़िता ने बताया कि एक दिन आरोपी एक्टर ने उसे फ्लैट में बुलाया और उससे शादी के लिए वादा किया। शादी का वादा करने के बाद एक्टर ने उसे नारियल पानी पिलाया जिसको पीकर उसे चक्कर आने लगा। पीड़िता ने कहा कि लगभग बेहोशी की हालत में एक्टर ने उसका रेप किया और उसका वीडियो भी बना लिया।
National Hindi News, 6 May 2019 LIVE Updates: जानें दिनभर की हर बड़ी खबर सिर्फ एक क्लिक में
शादी की बात पर देने लगा धमकी: एफाईआर में पीड़िता ने बताया कि वीडियो के जरिए आरोपी उसे ब्लैकमेल करता रहा और उसे बार बार पैसे ऐंठता रहा। वहीं जब भी वो (पीड़िता) उससे (आरोपी एक्टर) से शादी की बात करती तो वो नजरअंदाज करने लगा और जल्दी ही धमकी देने लगा। वहीं आखिर में आरोपी एक्टर ने कहा कि ‘तुम्हें जो करना है कर लो।’
पीड़िता ने लिया सजा दिलाने का फैसला: पीड़िता ने बताया कि काफी सोचने समझने के बाद उसने आरोपी को सजा दिलाने का फैसला लिया। जिसके बाद वो पुलिस के पास पहुंची और पूरी बात बताई। वहीं पुलिस का कहना है कि पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी एक्टर के खिलाफ रेप, जबरन उगाही सहित कुछ और धाराओं में केस दर्ज किया गया है।’