उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक दिल पसीजने वाला मामला सामने आया है। जहां करीब सात दिन से एक कुत्ता एक घर की बालकनी में फंसा हुआ है। लेकिन इस बात की जानकारी करीब दो दिन पहले आसपास के लोगों को लगी जब कुत्ते के रोने की आवाजें आने लगीं। जिसके बाद लोगों की नजर उस कुत्ते पर पड़ी और सोमवार (20 मई) को लोगों ने पुलिस को कॉल करके मामले की जानकारी दी।
कहां का है मामला: बता दें कि पूरा मामला गाजियाबाद के शताब्दीपुरम इलाके का है। जहां एक घर कि बालकनी में 7 दिन से कुत्ता फंसा था। पुलिस ने मौके पर पहुंचने के बाद जिस घर की बालकनी में कुत्ता फंसा है। उस परिवार के बारे में पूछताछ शुरू कर दी है।
National Hindi News, 21 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की हर बड़ी खबर सिर्फ एक क्लिक में
कैसे की मदद: शताब्दीपुरम में रहने वाले हरीश ने बताया कि जिस घर की बालकनी में कुत्ता बंद है उस घर के लोग करीब पिछले 7 दिन से बाहर हैं। वह कुत्ते को बालकनी में छोड़कर चले गए हैं। इस मामले को लेकर लोगों ने पीएफए को भी सूचना दी है। वहीं लोगों ने कुत्ते को पाइप की मदद से पानी पहुंचाया है।
एक्सपर्ट का क्या है कहना: इस पूरे मामले में वेटनरी डॉक्टर विजय पाठक का कहना है कि ऐसी स्थिति कुत्ते के लिए गंभीर है। चूंकि उसे लंबे वक्त से खाना पीना नहीं मिला है। ऐसे केस में सबसे पहले डॉग को वहां से रेस्क्यू करना चाहिए। लंबे वक्त से खाना पीना नहीं मिलने के चलते डॉग गुस्से में रहता है जिसके चलते उसे शांत करने के लिए अच्छा खाना और पानी मिलना जरूरी है। इसके साथ ही एक्सपर्ट ने बताया कि हो सकता है कि सिर्फ भूख प्यास के अलावा मालिक के न होने के चलते भी कुत्ता परेशान हो।या फिर हो सकता है कि उसकी तबीयत खराब हो गई हो। रेस्क्यू करने के साथ ही उसे जल्द से जल्द डॉक्टर को दिखाने की जरूरत है।