Bihar : बिहार के हाजीपुर में सदर अस्पताल की खराब स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ा एक मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें अस्पताल से एंबुलेंस नहीं मिलने पर एक शख्स अपनी बीमार मां को कंधे पर लेकर आधी रात में सड़कों पर भटकता हुआ दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि महिला मरीज की तबीयत काफी खराब थी और उसे अस्पताल से रेफर कर दिया गया था। इसके बाद मरीज का बेटा एंबुलेंस ढूंढता रहा लेकिन उसे अपनी मां को ले जाने के लिए कोई सुविधा नहीं मिल पाई।

पीएमसीएच रेफर किया था

जानकारी के मुताबिक मामला हाजीपुर के सदर अस्पताल का बताया जा रहा है। अस्पताल में गंभीर रूप से बीमार अपनी मां का इलाज कराने के लिए एक बेटे ने अपनी मां को भर्ती कराया था लेकिन इलाज में जुटे डॉक्टरों ने जांच पड़ताल की और कहा कि बेहतर इलाज के लिए इन्हें पटना पीएमसीएच में भर्ती कराना होगा और यह कहकर अस्पताल के डॉक्टरों ने महिला मरीज को रेफर कर दिया लेकिन जब बेटे ने मां को हाजीपुर से पटना पीएमसीएच ले जाने के लिए एंबुलेंस की मांग की तो हाजीपुर सदर अस्पताल से एंबुलेंस नहीं मिला सका। उसने एंबुलेंस की व्यवस्था के लिए काफी मशक्कत की लेकिन उसे सुविधा नहीं मिल पाई। आखिर में उसने अपनी बीमार मां को कंधे पर उठाया और सड़कों पर एंबुलेंस के लिए घूमने लगा। वीडियो में नजर आ रहा है कि उसके साथ परिवार के कुछ अन्य सदस्य भी दिखाई दे रहे हैं।

अस्पताल ने कहा मामले की जांच करवाएंगे

न्यूज़ 24 की एक रिपोर्ट के मुताबिक सड़क पर अपनी मां को कंधे पर लिए भटक रहे लड़के को बाद में वहां माजूद लोगों ने ऑटो से अस्पताल पहुंचा दिया गया। मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि जांच कर कार्रवाई करेंगे। वहीं हाजीपुर के जौहरी बाजार के रहने वाले शख्स ने कहा कि एंबुलेंस नहीं मिलने के बाद वह सड़क पर इसलिए घूमता रहा कि कोई भी गाड़ी मिल जाए जिससे वह अपनी मां को पटना पीएमसीएच तक पहुंचा सके।