बिहार में कोरोनावायरस महामारी का असर कम होता दिख रहा है। हालांकि, पहली और दूसरी लहर में हजारों लोगों की मौत के बाद लोगों में संक्रमण का डर बैठ गया है। जहां ज्यादातर लोग कोरोना मरीजों को अछूता मानकर ठीक होने के बाद भी उनसे दूरी बना कर रख रहे हैं, वहीं कई मौकों पर तो लोग अपने परिजनों के अंतिम संस्कार तक में जाने से डर रहे हैं। इस बीच चिकित्सा प्रशासन के पढ़े-लिखे लोग भी कोरोना मरीजों और मृतकों के प्रति असंवेदनशीलता दिखाकर खतरनाक नजीर पैदा कर रहे हैं। ऐसा ही एक नजारा बिहार के पूर्णिया से आया है, जहां एक मरीज के शव को प्रोटोकॉल के तहत जलाने के बजाय जेसीबी द्वारा दफना दिया गया।

सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें साफ देखा जा सकता है कि एक कोरोना मरीज के शव को जेसीबी मशीन के जरिए दफनाया जा रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद प्रशासन के शवों के अंतिम संस्कार की गाइडलाइंस पर सवाल खड़े हो गए हैं। बताया गया है कि यह घटना बिहार के अमौर के एक कोविड केयर सेंटर की है। यहां कोरोना मरीज की मौत होने के बाद रोगी के शव को एक प्लास्टिक कवर में लपेटा और उसे जेसीबी मशीन में डाल दिया गया। शव को उस जगह रखा गया, जहां से जेसीबी मिट्टी की खुदाई करता है।

शव के साथ असंवेदनशीलता यहीं तक सीमित नहीं रही। बताया गया है कि इसे जेसीबी से दो किलोमीटर दूर ले जाया गया और जलाने के बजाय पुल के करीब एक गड्ढे में जाकर दफना दिया गया। इस घटना के सामने आने के बाद अब प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं।

प्रशासनिक अधइकारियों ने दी सफाई: इस घटना पर अमौर के रेफरल अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर ईहतमुल हक ने बताया कि उन्होंने एंबुलेंस से लेकर बाकी सभी सुविधाएं उपलब्ध कराईं थीं। लेकिन मुखिया रामराज सिंह ने बताया कि इसका दाह संस्कार हम करा लेंगे। मौके पर बीडीओ रघुनंदन आनंद व सीओ अनुज कुमार मौजूद थे। जब मुखिया ने इस तरह की बात की तो हम लोग कोविड सेंटर निरीक्षण के लिए चले गए। इसी बीच मुखिया रामराज ने जेसीबी से इसको दफनाया। बाद में हम लोग को इसकी जानकारी मिली।

घटना का सिविल सर्जन ने भी संज्ञान लिया है और अमौर प्रभारी से 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया है। सीएस प्रभारी ने भी इस मामले पर प्रभारी अधिकारी से जवाब मांगते हुए घटना को असंवेदनशीलता और लापरवाही का पर्याय बता दिया। मरीज के परिजनों के प्रति संवेदना रखते हुए हम मृतक के नाम का खुलासा नहीं कर रहे।