छत्तीसगढ़ के भिलाई में पुलिस ने गुरुवार (09 मई) को एक तांत्रिक को गिरफ्तार किया है जो लोगों को अलग अलग तरीकों से बेवकूफ बनाता था। आरोपी का नाम मदार खान उर्फ सलीम खान बताया जा रहा है। बता दें कि आरोपी अब तक करीब 30 लोगों के साथ कुल 15 करोड़ रुपए से ज्यादा की ठगी कर चुका है। लोगों को ठगने के लिए वो न सिर्फ जादू टोने का सहारा लेता था बल्कि साथ ही नौकरी का झांसा देकर भी ठगी करता था। सलीम ने पुलिस पूछताछ में काफी सारे राज खोले और बताया कि वो कैसे लोगों को ठगता था और इसके साथ ही उसने यह भी बताया कि आखिर कैसे उसे लोगों को ठगने का आइडिया आया। सलीम ने बताया कि लोगों को ठगने का तरीका उसने जादू-टोटके और भूतिया टीवी सीरियलर्स देखकर सीखा है। इसके साथ ही उसने जासूसी व क्राइम से संबंधित नॉवेल्स का भी सहारा लिया।

National Hindi News, 10 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें

अकेला नहीं साथियाों के साथ करता था काम: दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह दुतकइया गांव का रहने वाला है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वो लोगों को ठगने के लिए बेटे बादशाह खान व दामाद सहित कुछ और साथी उसकी मदद करते थे। बता दें कि पहले भी कुछ आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। हालांकि आरोपी का बेटा बादशाह अभी भी फरार है।

गड़ा धन के लिए मंगवाई डेढ़ करोड़ रुपए की इत्र की शीशी: एक शख्स को ठगने के लिए सलीम खान ने गड़ा धन को बाहर निकालने का दावा किया और इसके लिए कुछ सामग्री मंगवाने की बात कही। सामग्री में कील और सेंट सहित कई और चीजें थी। आरोपी ने चार कील मंगवाने की बात कही और एक कील की कीमत 33 हजार रुपए बताई। वहीं एक सेंट की कीमत 1 लाख 60 हजार रुपए बताए और 100 सेंट की शीशी मंगवाने की बात कही। पीड़ित को झांसे में लेकर उससे पैसे लेकर आरोपी गढ़ा धन नहीं निकाल पाया।

पुलिस तक पहुंचा मामला: दरअसल पीड़ित भूषण परिवार को जब ठगे जाने का एहसास हुआ तो उसने आरोपी से पैसे वापस करने की बात कही। जिस पर आरोपी ने पूरे परिवार को पत्थर में परिवर्तित करने की धमकी दी। जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस को पूरा मामला बताया।

 

आरोपी के पास से जब्त हुई कार: पुलिस ने आरोपी को एक डस्टर कार के साथ पकड़ा। जिसे पुलिस ने नागपुर में आरोपी के दोस्त के पास से बरामद किया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि कार उसके दोस्ते के नाम है। वहीं ठगी के पैसे से आरोपी ने कई जगह जमीन भी खरीदी।