महाराष्ट्र सरकार ने प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर से जिलेटिन छड़ें (विस्फोटक) मिलने के मामले में आलोचनाओं का सामना कर रहे मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह का तबादला कर दिया है। 1988 बैच के आईपीएस अफसर परमबीर सिंह को अब राज्य के होमगार्ड विभाग में बतौर महानिदेशक भेजा गया है। राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हेमंत नागराले सिंह की जगह मुंबई पुलिस के नए कमिश्नर होंगे।

बता दें कि महाराष्ट्र सरकार का यह कदम ऐसे समय में आया है, जब नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने दावा किया है कि उद्योगपति मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित घर के निकट जिलेटिन की छड़ें बरामद होने के मामले में कुछ ‘अन्य लोग’ भी शामिल थे, जो गिरफ्तार किए गए पुलिस अधिकारी सचिन वाजे को कथित रूप से निर्देश दे रहे थे। एनआईए के सूत्रों ने कहा कि मामले की गुत्थी लगभग सुलझ चुकी है और जल्द ही ”पूरे षडयंत्र” पर से पर्दा उठ जाएगा।

बुधवार दोपहर राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात करने वाले देशमुख ने ट्विटर के जरिए परमबीर सिंह के तबादले की जानकारी दी। देशमुख ने ट्वीट किया, ”सरकार का बड़ा फैसला। हेमंत नागराले मुंबई पुलिस के नए आयुक्त होंगे। रजनीश सेठ को महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।”

उन्होंने लिखा, ”संजय पांडे को महाराष्ट्र राज्य सुरक्षा निगम की जिम्मेदारी दी गई है। श्री परमबीर सिंह को होमगार्ड विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।” महाराष्ट्र सरकार ने यह फैसला राज्य में सत्तारूढ़ शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस गठबंधन की सिलसिलेवार बैठकों के बाद लिया है। सूत्रों का कहना है कि संजय पांडे ने पोस्टिंग के ऐलान के कुछ ही देर बाद छुट्टी की अर्जी दाखिल कर दी।

बताया गया है कि सिंह का तबादला सोमवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और राकांपा प्रमुख शरद पवार के बीच हुई बैठक के बाद देखने को मिला है। ऐसी खबरें है कि वाजे ने परमबीर सिंह के निर्देश पर इस पूरे प्रकरण की पटकथा तैयार की थी। इसे लेकर महाराष्ट्र में विपक्षी भाजपा के नेता देवेंद्र फडणवीस लगातार राज्य सरकार पर हमलावर हैं। उन्होंने तो गृह मंत्री अनिल देशमुख को भी हटाने की मांग रखी है।

महाराष्ट्र सरकार पर था कार्रवाई करने का दबाव: एक पुलिस अफसर ने बताया कि शनिवार रात को जैसे ही सचिन वाजे की गिरफ्तारी हुई थी, तभी ये माना जाने लगा था कि महाविकास अघाड़ी सरकार, जिसने वाजे का विधानसभा में बचाव किया, उसे कुछ कार्रवाई करनी पड़ेगी। जहां अनिल देशमुख को महाराष्ट्र के गृह मंत्री के पद से नहीं हटाया गया, वहीं यह साफ हो गया था कि परमबीर सिंह अब इस पद पर ज्यादा नहीं रहेंगे।

DGP  से सीनियर बैच के अधिकारी को बनाया गया मुंबई का पुलिस कमिश्नर: महाराष्ट्र सरकार ने हेमंत नागराले को मुंबई पुलिस का कमिश्नर नियुक्त किया है। नागराले 1987 बैच के आईपीएस अफसर हैं, जबकि महाराष्ट्र के नए डीजीपी रजनीश सेठ 1988 बैच के अफसर हैं। आमतौर पर डीजीपी मुंबई पुलिस कमिश्नर से सीनियर बैच का होता है। लेकिन इस मामले में यह सिर्फ अतिरिक्त प्रभार की बात है, इसलिए विवाद की आशंका कम है।

टीआरपी से लेकर सुशांत केस तक की जांच को लेकर सुर्खियों में रहे परमबीर सिंह: परमबीर सिंह को फरवरी 2020 में मुंबई पुलिस का कमिश्नर नियुक्त किया गया था। उनका पूरा साल काफी अहम रहा। इस दौरान उन्हें महामारी से प्रभावित मुंब की जिम्मेदारी दी गई थी। साल के मध्य में उन्हें सुशांत सिंह राजपूत केस और टीआरपी घोटाले के केस की जांच कराने का मौका मिला। हालांकि, इन दोनों ही मामलों में राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोपों का दौर जारी रहा था।